scorecardresearch
 

साली से दुष्कर्म करने वाले जीजा को 20 साल की सजा, रांची की पॉक्सो विशेष अदालत का बड़ा फैसला

झारखंड के रांची में नाबालिग साली से दुष्कर्म करने वाले जीजा को दोषी करार देते हुए कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है. मामले में जीजा को कोर्ट ने 11 फरवरी को दोषी ठहराया था. वहीं, अब सजा सुनाई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

झारखंड के रांची में नाबालिग साली से दुष्कर्म करने वाले जीजा को दोषी करार देते हुए कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है. पॉक्सो विशेष अदालत ने जीजा को 11 फरवरी को दोषी ठहराया था और 18 फरवरी को उसे 20 साल की सजा सुना दी है. यानी जीजा को जिंदगी के बचे दिन अब जेल में काटनी होगी. 

Advertisement

पॉक्सो मामले के विशेष न्यायधीश आसिफ इकबाल की अदालत ने ये सजा अनिल इक्का को सुनाया है. अदालत ने इक्का को साली से दुष्कर्म के मामले में दोषी पाया है. दअरसल ये मामला 28 जून 2019 का है. इसको लेकर पीड़िता ने रांची के छन्हों थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसका जीजा स्कूल में नामांकन के बहाने उसे लेकर गया था.

यह भी पढ़ें: अलवर: दुष्कर्म के आरोपी चाचा को मरते दम तक रहना होगा जेल में, पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई सजा

शराब के नशे में किया था दुष्कर्म

वापसी में बाइक खराब होने के बहाने से उस पैदल लेकर खेत के रास्ते घर जाने लगा. जहां सुनसान जगह पर उसने मौका पाकर शराब के नशे में पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपनी बुआ को दी.  जिसके बाद बुआ की मदद से उसने जून 2019 में मामला दर्ज करवाया था.

Advertisement

 अभियोजन पक्ष यानी पीड़िता की तरफ से ठोस साक्ष्य भी पेश किए गए थे. ऐसे में अदालत ने जीजा को सजा सुनाकर पब्लिक डोमेन में भी ये मैसेज दे दिया है कि जुर्म करने वाले की जगह सलाखों के पीछे ही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement