scorecardresearch
 

मिस झारखंड ने कचरे के ढेर पर किया रैंप वॉक, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह?

दरअसल, झारखंड की राजधानी रांची का कचरा झिरी में फेंका जाता है. इसलिए यहां कचरे का पहाड़ बन गया है. रांची के रिंग रोड से गुजरते वक्त जब झिरी आता है, तो कचरे की बदबू लोगों को झेलनी पड़ती है. इससे बचने के लिए कार या अन्य वाहन में मौजूद लोग शीशा बंद कर लेते हैं. इतना ही नहीं राजधानी के कचरे से गांव में रहने वालों की जिंदगी बर्बाद हो रही है. उनकी सेहत पर असर पड़ रहा है.

Advertisement
X
मिस झारखंड रहीं मॉडल सुरभि कचरे के ढेर पर किया कैट वॉक
मिस झारखंड रहीं मॉडल सुरभि कचरे के ढेर पर किया कैट वॉक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजधानी रांची का कचरा झिरी में फेंका जाता है
  • इस समस्या पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए उठाया कदम

मिस झारखंड रहीं मॉडल सुरभि ने सोमवार को अचानक कचरे के ढेर पर चलना शुरू कर दिया. यह देखकर रांची के लोग हैरत में पड़ गए. इतना ही नहीं सुरभि ने कचरे के पहाड़ पर रैंप वॉक किया. इसका वीडियो भी बनाया गया. यह काफी वायरल हो रहा है. 

Advertisement

दरअसल, झारखंड की राजधानी रांची का कचरा झिरी में फेंका जाता है. इसलिए यहां कचरे का पहाड़ बन गया है. रांची के रिंग रोड से गुजरते वक्त जब झिरी आता है, तो कचरे की बदबू लोगों को झेलनी पड़ती है. इससे बचने के लिए कार या अन्य वाहन में मौजूद लोग शीशा बंद कर लेते हैं. इतना ही नहीं राजधानी के कचरे से गांव में रहने वालों की जिंदगी बर्बाद हो रही है. उनकी सेहत पर असर पड़ रहा है.

समस्या को उजागर करने के लिए उठाया कदम

रांची की इस समस्या पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए सुरभि ने यह कदम उठाया. उन्होंने इस ढेर पर कैटवॉक किया. यह करीब आधे घंटे तक चला. इसे ड्रोन कैमरे से फिल्माया गया. इस वीडियो को फोटोग्राफर प्रांजल ने शूट किया. 

कैसे आया ये ख्याल

Advertisement

सुरभि ने बताया कि वे जब रिंग रोड से गुजरती थीं. तभी यह ख्याल आया कि इस समस्या पर नगर निगम और सरकार का ध्यान खींचने के लिए यहां कैटवॉक किया जाए. ताकि रांची के लोगों को इस समस्या से समाधान मिल सके. सुरभि ने कैट वॉक के समय लाल ड्रेस पहनी. इससे वे यह संदेश देना चाहती थीं कि अब बहुत हो चुका. कचरा प्रोसेसिंग के लिए रांची नगर निगम को कुछ करना पड़ेगा. सुरभि के इस कदम की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement