scorecardresearch
 

रांची में बनेगा NIA विशेष अदालत, CM हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी

झारखंड की राजधानी में रांची में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के विशेष न्यायालय के गठन को मंजूरी दे दी गई है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बुधवार को विशेष न्यायालय के गठन से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • CM हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी
  • झारखंड सीएमओ ने की पुष्टि
  • कई साल से हो रही थी मांग

झारखंड की राजधानी में रांची में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के विशेष न्यायालय के गठन को मंजूरी दे दी गई है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बुधवार को विशेष न्यायालय के गठन से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दी. सीबीआई की तर्ज पर ही एनआईए के विशेष न्यायालय का गठन किया जाएगा.
 
झारखंड मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि सीएम हेमंत सोरेन ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी के तहत आतंकवादी या वामपंथी उग्रवादी से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए रांची में एक विशेष न्यायालय के गठन से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी है. सीबीआई के तर्ज पर एनआईए के विशेष न्यायालय का गठन किया जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस विशेष न्यायालय के गठन का अनुरोध किया गया था. रांची में एनआईए के लिए विशेष न्यायालय के गठन की बातें लंबे समय से चल रही थी. 2014 में पटना में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में हुए बम धमाकों और सूरत बम धमाकों के तार रांची से जुड़े थे और इन धमाकों के कई साजिशकर्ताओं की रांची से गिरफ्तारी भी हुई थी.

उस समय भी एनआईए के विशेष न्यायालय का गठन रांची में करने को लेकर एनआईए ने भी इसकी मांग की थी. ऐसे में विशेष न्यायालय के गठन की स्वीकृति कही न कही एनआईए से जुड़े मामलों की जांच में तेजी लाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement