scorecardresearch
 

झारखंड: पिठौरिया में पुल के लिए तरस रहे 6 से ज्यादा गांव, जान जोखिम में डालकर ग्रामीण करते हैं नदी पार

रांची से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर पिठौरिया में नदी पर पुल नहीं होने से हजारों लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से ग्रामीण जिंदगी दांव पर लगाकर पुल पार कर रहे हैं.

Advertisement
X
4000 से ज्यादा लोग नदी में पुल न होने की वजह से कर रहे हैं संकट का सामना.
4000 से ज्यादा लोग नदी में पुल न होने की वजह से कर रहे हैं संकट का सामना.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उफनती नदी पार करने को मजबूर ग्रामीण
  • जान जोखिम में डालकर नदी में उतरते हैं लोग
  • प्रशासन अनसुनी कर रहा पुल बनाने की मांग

झारखंड की राजधानी रांची से महज 15 किलोमीटर दूर स्थित पिठौरिया इलाका, विकास की बाट जोह रहा है. पिठौरिया नदी के किनारे बसे लोग एक अरसे से पुल बनने की बाट जोह रहे हैं. पुलिस के न होने की वजह से लोगों को जान जोखिम में डालकर पुल पार करना पड़ता है. लोगों को बारिश के दिनों में दूसरे क्षेत्रों में जाने के लिए नदी में उतरना पड़ता है. रहड़ा पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव, कतरिया बेडा, महुआ, जारा, कौआ और टोंगरी सहित कई गावों के लोग सरकार से पुल की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

कई वर्षों से जारी मांग के बावजूद अभी तक नदी पर पुल नहीं बना है. इन गांवों के कई लोग नदी में उतरने की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. हमेशा यहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीण विकास विभाग लोगों के इस दर्द को  नजरअंदाज कर रहा है, वहीं नेता वोट मांगने तो यहां आ जाते हैं, लेकिन फिर झांकने नहीं आते. 

उफनती पिठौरिया नदी के उस पार 7 से 8 गांव राड़हा पंचायत के तहत पड़ते हैं. जंगलों के बीच से नदी को पार करके ही ग्रामीण मुख्य सड़क तक पहुंचते हैं. महिला, बच्चों और बुजुर्गों को भी जरूरतों के लिए ऐसे ही नदी में उतरकर उस पार जाना पड़ता है. उफनती और भारी बारिश के मौसम में यहां खतरा कई गुना बढ़ जाता है. 

बिहार: वैशाली में बाढ़ से हाहाकार! इलाज के लिए जुगाड़ू नाव से अस्पताल पहुंची बीमार महिला 

लोगों की जान के लिए खतरा है पुल का न होना!

रात में किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोगों को इसी तरह से नदी पार करना पड़ता है. स्थानीय ग्रामीण चमड़ा मुंडा कहते हैं कि नदी का जलस्तर कभी-कभी इतना बढ़ा जाता है कि नदी पार करना बेहद मुश्किल हो जाता है. अस्पताल तक पहुंचने से पहले ही लोगों की मौत हो जाती है. यह आलम तब है, जब रांची से इस क्षेत्र की दूरी महज 15 किलोमीटर है.

Advertisement

वर्षों से हो रही है पुल बनाने की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पुल बनाने की मांग वर्षों से हो रही है. लोगों की मांग को न तो अधिकारी सुनते हैं न ही नेता. चुनाव जीते हुए नेता यहां लोगों का हाल तक जानने नहीं आते. नेता 2019 से पहले यहां आए थे लेकिन उसके बाद किसी ने यहां आने के बारे में नहीं सोचा.

बच्चों को पीठ पर लादकर नदी पार करने को मजबूर महिलाएं

सविता देवी और गांव की ही अन्य महिलाओं ने कहा कि बच्चों को पीठ पर बांधकर नदी पार करने में उन्हें काफी डर लगता है लेकिन इसके अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है. यूं ही लोगों की जिंदगी कट रही है. पुल अगर यहां बन जाता तो बाजार और मुख्य सड़क तक पहुंचने में उन्हें आसानी होती. 

4000 से ज्यादा लोग हैं प्रभावित?

नदी के आस-पास बसे गांवों में घनी आबादी है. करीब 4,000 लोग कटारिया बेड़ा, महुआ जाड़ा और अन्य गांवों में रहते हैं. यूं तो नदी पार करने के लिए उन्हें सालभर संघर्ष ही करना पड़ता है लेकिन बारिश के दिनों में जिंदगी बदतर हो जाती है. ग्रामीण प्रशासन की उपेक्षा से बदहाल और व्यथित हैं.

क्या बोले ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री?

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने इस विषय पर कहा है कि वे जांच कराएंगे, फिर जल्द ही पुल बनवाने की पहल शुरू करेंगे. जब हालात राजधानी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ऐसे हैं तो दूरस्थ क्षेत्रों में होने वाले विकास के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement