रांची के एक प्रतिष्ठित कॉलेज की महिला प्रोफेसर ने अपने प्रोफेसर पति और देवर पर दुष्कर्म, अप्राकृतिक यौनसंबंध स्थापित करने तथा मारपीट करने का आरोप लगाया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि डोरंडा कालेज की एक प्रोफेसर ने सीजेएम कोर्ट में याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाई है और अपने पति प्रोफेसर एस.के. झा जो स्वयं भी डोरंडा कॉलेज में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर हैं, से जान बचाने की गुहार लगायी है. उन्होंने अपने देवर डॉ दिलीप कुमार झा पर भी इसी तरह के आरोप लगाये हैं. दिलीप पेशे से डॉक्टर है.
महिला प्रोफेसर ने आरोप लगाया है कि पिछले 29 वर्षों से उनके पति एवं देवर उनका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं.
आरोप लगाया गया है कि दुष्कर्म का विरोध करने पर महिला प्रोफेसर को बेल्ट से पीटा और सिगरेट से बदन जला दिया जाता था. कमरे में ले जाकर बिजली के नंगे तार स्पर्श कराये जाते थे. गर्म तवा हाथ पर रखकर प्रताड़ित किया जाता था.
आरोप लगाया गया है कि उन्हें अप्राकृतिक यौन संबंध स्थापित करने के लिए भी मजबूर किया जाता था. यह भी आरोप लगाया गया है कि सास-ससुर भी पति का साथ देते थे. पति ने उन पर जानलेवा हमला भी किया.
इस मामले के प्रकाश में आने से शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हैं और लोगों की नजर अब अदालत की ओर है.