scorecardresearch
 

झारखंड: संविदा पर बहाल रिम्स के नर्स-लैब टेक्नीशियन भीख मांगकर क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन?

कोरोना काल में कोविड संकट के दौरान 750 नर्स और टैब टेक्नीशियंस की संविदा पर नियुक्ति बहाल की गई थी. 3 महीना बीत जाने के बाद भी वेतन और नौकरी के लिए इन्हें भटकना पड़ रहा है. गुरुवार को रिम्स गेट के बाहर संविदाकर्मियों ने भीख मांगकर प्रदर्शन किया.

Advertisement
X
भीख मांगकर स्वास्थ्यकर्मियों ने जताया विरोध.
भीख मांगकर स्वास्थ्यकर्मियों ने जताया विरोध.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना काल में संविदा पर हुए थे नियुक्त
  • वेतन-नौकरी के लिए भटक रहे स्वास्थ्यकर्मी
  • रिम्स परिसर में आत्मदाह की दे रहे धमकी

झारखंड में कोरोना संक्रमण की लहर में संविदा के आधार पर बड़े स्तर पर सरकारी अस्पतालों में भर्ती निकाली गई थी. रिम्स में ही संविदा पर करीब 750 नर्स और लैब टेक्नीशियंस की नियुक्ति की गई थी. कोरोना की दूसरी लहर के 3 महीने बीत चुके हैं लेकिन संविदा पर नियुक्त स्वास्थ्यकर्मियों को वेतन नहीं दिया गया है. यही वजह है कि गुरुवार को स्वास्थ्यकर्मियों ने रिम्स परिसर में ही भीख मांगकर अपना विरोध जताया.

Advertisement

रिम्स प्रबंधन ने कोविड की लहर बीतने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों को बाहर का रास्ता जरूर दिखा दिया है. जब कोरोना की लहर से अर्थव्यवस्था जूझ रही है, लोगों का बजट बुरी तरह से प्रभावित है, ऐसे ही वक्त में इन संविदाकर्मियों के पास कोई रोजगार नहीं है. वेतन और अस्थाई नौकरी के लिए इन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है.

स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि हमने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया. जब कोरोना की भयंकर लहर में लोग अपनों से ही मिलने से डरते थे, ऐसे वक्त में भी हमने जान की बाजी लगाकर कोविड पॉजिटिव मरीजों की सेवा की है. कोविड की लहर बीते हुए 3 महीना बीत गया है लेकिन हमें वेतन नहीं दिया गया है.

डॉक्टरों- स्वास्थ्यकर्मियों को पद्म अवॉर्ड दिलाने की मुहिम चलाएंगे केजरीवाल, 15 अगस्त तक आवेदन

Advertisement

आखिर स्वास्थ्यकर्मी क्यों मांग रहे हैं भीख?

संविदाकर्मियों ने कहा कि न तो हमें वेतन मिला है, न ही हमारे पास स्थाई नौकरी है. आर्थिक तंगी की हालत में हमारे पास न खाने के लिए खाना है, न ही रहने के लिए घर है. एक-एक पैसे के लिए अब हम तरस रहे हैं. यही वजह है कि हम रिम्स गेट के सामने भीख मांग रहे हैं, जिससे गुजर-बसर हो सके. अगर भीख भी नहीं मिलेगी तो हम लोग रिस्म परिसर में ही आत्मदाह करेंगे.

मदद की आस में बेहाल स्वास्थ्यकर्मी!

प्रशासन के नोटिस के बाद अब इन संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के पास कोई जॉब नहीं है. ऐसे में जाहिर तौर पर हालात बेहद खराब हैं. सरकार ने ही इन्हें नियुक्ति बहाल करने का भरोसा दे रही है, न ही बकाया पैसों का भुगतान किया जा रहा है. स्वास्थ्यकर्मी सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement