रांची के चान्हो गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि एक सरकारी स्कूल टीचर ने यहां एक छात्र को डंडे से इस कदर पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. यही नहीं, इलाज के क्रम में रविवार को इस छात्र की मौत हो गई.
जानकरी के अनुसार बीते शुक्रवार को जिले की प्राइमरी स्कूल (राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय) में पहली कक्षा का छात्र 7 वर्षीय सुजीत मुंडा अपने दोस्तों के साथ गप्पे लड़ा रहा था. लेकिन यह बात स्कूल टीचर अरशद अंसारी को नागवार गुजरी और उसने पास रखे एक मोटे डंडे से सुजीत के गर्दन पर एक के बाद एक कई वार कर दिए.
टीचर की मार के बाद घर लौटते ही सुजीत के सिर और सीने में तेज दर्द होने लगा. घरवालों ने बच्चे को तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल सुजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची के रिम्स में लाया गया है, वहीं घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है.
टीचर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
सुजीत के पिता की शिकायत पर पुलिस ने टीचर अरशद के खिलाफ धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि घटना के बाद से ही आरोपी टीचर फरार है. पुलिस फरार टीचर की तलाश कर रही है. सात साल के सुजीत ने हाल ही में स्कूल जाना शुरू किया था.
उधर, गांव वालों का आरोप है कि आरोपी शिक्षक ने इससे पहले भी कई बच्चों को बुरी तरह पीटा था. तब ग्रामीणों ने उसे हिदायत देकर छोड़ दिया था.