रांची में आधी रात को लोग सड़क पर मछली लूटते नजर आए. यह वाकया रांची के बुंडू थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के अनुसार जमशेदपुर से रांची की ओर आ रही मछली लोड पिकअप वैन बुंडू के पास हाईवे पर पलट गया. इसके बाद इसमें लदी मछलियां सड़क पर बिखर गई. फिर क्या था, आसपास के लोगों में मछली लूट की होड़ मच गई.
रांची के बुंडू थाना क्षेत्र के रांची टाटा हाईवे पर देर रात लगभग 12 बजे मछली लदा एक वैन बीच सड़क पर पलट गया. वैन में मांगुर मछली भरी थी. यह पिकअप जमशेदपुर से रांची की ओर जा रही थी. इसी बीच अचानक बुंडू थाना क्षेत्र के गोंसाईडीह गांव के पास वैन का गुल्ला टूट गया और वैन बीच सड़क पलट गया.
वैन पलटते ही लोगों ने लूट ली मछली
वैन के पलटते ही उसमें लोड मछली सड़क पर तैरने लगी. इससे हाईवे पर वाहनों का आवागमन रुक गया. फिर क्या था, आसपास के स्थानीय और उधर से गुजरने वाले लोग लगे हाथ मछली लूटने में लग गये. जिसको जो मिला उसमें मछली भरने लगे. कई लोग तो अपना गमछा और शर्ट खोल कर उसमें मछली डालने लगे.
ये भी पढ़ें : आधी रात को सड़क पर अंगूर लूटते दिखे लोग... जानें क्या है माजरा, VIDEO
मछली के कारण हाईवे पर लग गया था जाम
हाईवे पर पिकअप पलटने और उसमें भरी मछलियों की लूट की घटना की सुचना पर बुंडू पुलिस मौके पर पहुंची और फोर लेन को एक तरफ से बंद कर आवागमन चालू कराया. हादसे में चालक को हल्की फुल्की चोट आयी थी, फिर भी लोग चालक को बचाने की छोड़ मछली लूटने में लगे रहे.