scorecardresearch
 

जंगल से निकलकर फैक्ट्री में जा घुसे दो हाथी, घनी आबादी वाले इलाके में जाने का खतरा, प्रशासन अलर्ट

झारखंड के रांची में दो जंगली हाथी झुंड से भटककर NH-75 के पास रातू इलाके में पहुंच गए. हाथी यहां पर एक बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज की बाउंड्री में पहुंचे तो इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना के बाद वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. हाथी भगाओ दस्ता भी अलर्ट पर रखा गया.

Advertisement
X
फैक्ट्री में घुसे जंगली हाथी. (Screengrab)
फैक्ट्री में घुसे जंगली हाथी. (Screengrab)

रांची के रातू इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो जंगली हाथी अचानक एक बंद कोल्ड स्टोरेज परिसर में घुस आए. यह कोल्ड स्टोरेज NH-75 के सामने है. बताया जा रहा है कि दोनों हाथी अपने झुंड से बिछड़ गए थे और सुबह करीब 4 बजे राजू की तरफ से भटकते हुए रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गए.

Advertisement

कोल्ड स्टोरेज की बाउंड्री के भीतर दो विशालकाय हाथियों को देखकर इलाके के लोग चौंक गए. जैसे ही ग्रामीणों को हाथियों के आने की खबर मिली, वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं. प्रशासन को इस बात का डर था कि अगर हाथी वहां से निकलकर घनी आबादी वाले इलाके में पहुंचते हैं, तो बड़ा हादसा हो सकता है.

यहां देखें Video

पुलिस और वन विभाग की टीमों ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 'हाथी भगाओ दस्ता' (Elephant Driving Squad) को अलर्ट किया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया-बुझाया और वहां से हटाया, ताकि कोई अप्रिय स्थिति पैदा न हो. भीड़ को तितर-बितर करते हुए पुलिस ने चेतावनी दी कि हाथी कभी भी बाउंड्री तोड़कर बाहर निकल सकते हैं, जिससे भगदड़ की स्थिति बन सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गांव में घुसा जंगली हाथी, दहशत के बीच जारी अलर्ट... रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी वन विभाग की टीम!

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हाथी संभवतः पास के जंगलों से भोजन या पानी की तलाश में भटकते हुए यहां पहुंचे होंगे. अब इन्हें सुरक्षित जंगल की ओर वापस भेजने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए है. स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि अलर्ट रहें.

Live TV

Advertisement
Advertisement