झारखंड के रांची में चान्हो थाना क्षेत्र के रहने वाले 25 वर्षीय वाजिद अंसारी की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई है. चोरी के आरोप में वाजिद अंसारी को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा था. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने घायल वाजिद को रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया था.
जानकारी के अनुसार, वाजिद अंसारी अपने कुछ दोस्तों के साथ चान्हो के महुआ टोली के किराना दुकान में चोरी करने के लिए घुसा था. उसी दौरान घर के सदस्यों की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचा दिया. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी वहां आ गए और वाजिद अंसारी को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया.
दो दोस्त हुए फरार
बताया जा रहा है कि वाजिद के दो अन्य दोस्त भी चोरी करने के लिए गए थे लेकिन वे मौके से फरार हो गए. जबकि, वाजिद ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा.
पुलिस ने कराया था रिम्स में भर्ती
मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई, जिसके बाद आनन-फानन में चान्हो पुलिस मौके पर पहुंची और वाजिद अंसारी को छुड़ाकर अपने साथ ले गई. ग्रामीणों की पिटाई से वाजिद अंसारी काफी जख्मी हो गया था. पुलिस ने उसे आनन-फानन में रांची के रिम्स में भर्ती करवाया. लेकिन इलाज के दौरान ही शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई.
एसपी रूरल रांची नौशाद आलम ने बताया की इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को भी नहीं हैं. उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत करवाई की जाएगी.