झारखंड के हजारीबाग से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां रेप मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा कैदी शाहिद अंसारी हवलदार की हत्या कर फरार हो गया. बता दें, शाहिद अंसारी का शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. रात के समय उसने सुरक्षा में तैनात हवलदार हेंब्रम चौहान की लोहे की रॉड से वार कर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
वारदात की सूचना मिलते ही एसपी अरविंद कुमार सिंह, एसडीओ समेत कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. साथ ही फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए. फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पूरे इलाके में ऑपरेशन चलाया जा रहा है. शाहिद अंसारी को धनबाद जेल से हजारीबाग सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था. उस पर 40/17 के तहत धारा 341, 323, 354, 356D, 306, रेप समेत पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज था. कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
हवलदार की हत्या कर कैदी हुआ फरार
41 साल का शाहिद अंसारी झारखंड के धनबाद का रहने वाला है और रेप के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था. वो कुख्यात प्रिंस गैंग का सदस्य भी है. जानकारी के अनुसार शाहिद के शरीर के दाहिना हिस्से में झुनझुनी की शिकायत थी. उसने एम्स में इलाज करने के लिए भी आवेदन दिया था. लेकिन उसका आवेदन अस्वीकार कर हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. वो पिछले 14 दिनों से इलाज करवा रहा था.
हत्यारे को पकड़ने के लिए पुलिस ने चलाया ऑपरेशन
इस घटना पर एसपी अरविंद कुमार सिंह पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने फॉरेंसिक की मदद से जांच शुरू की है. इस दौरान हजारीबाग सदर अनुमंडल पदाधिकारी समिति थाना के प्रभारी उपस्थित रहे. लेकिन घटना के बारे में हजारीबाग एसपी ने किसी भी तरह का बयान नहीं दिया. एसडीओ शैलेश कुमार सिंह भी बयान देने से बचते रहे. वो करीब 2 घंटे तक एसपी मेडिकल कॉलेज परिसर में उपस्थित रहे और सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना को देखा. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैदी शाहिद अंसारी घटना को अंजाम देकर बाहर निकल रहा है. उस दौरान कोई भी सुरक्षाकर्मी बाहर तैनात नहीं था.
(रिपोर्ट- विस्मय अलंकार)