scorecardresearch
 

थाने में रखी 10 किलो भांग और 9 किलो गांजे को चूहों ने किया साफ, SP ने दिए जांच के आदेश

धनबाद में रंजगंज पुलिस ने 14 दिसंबर 2018 को शंभू अग्रवाल और उनके बेटे को कथित तौर पर 19 किलो भांग और गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. सुनवाई के दौरान प्रधान और सत्र न्यायाधीश राम शर्मा की अदालत ने आईओ जयप्रकाश प्रसाद को जब्त की गई सामग्री के जांच करने का निर्देश दिया था.मगर, पुलिस ने कहा भांग और गांजे को चूहों ने साफ कर दिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

झारखंड धनबाद से हैरान कर देने मामला सामने आया है. एक पुलिस स्टेशन के मालखाने में रखे 10 किलो भांग और 9 किलो गांजा को चूहों ने नष्ट कर दिया है. इस वजह से पुलिस प्रशासन की आलोचना हो रही है. मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने जांच के आदेश दिये हैं. 

Advertisement

धनबाद पुलिस ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा की अदालत में अपनी दलील पेश कर सबको चौंका दिया है. पुलिस ने कोर्ट में कबूल किया है कि 10 किलो भांग और 9 किलो गांजा चूहे खा गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, धनबाद में रंजगंज पुलिस ने 14 दिसंबर 2018 को शंभू अग्रवाल और उनके बेटे को कथित तौर पर 19 किलो भांग और गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. सुनवाई के दौरान प्रधान और सत्र न्यायाधीश राम शर्मा की अदालत ने आईओ जयप्रकाश प्रसाद को जब्त की गई सामग्री के जांच करने का निर्देश दिया था. 

ये भी पढ़ें- गंजेड़ी चूहों की करतूत! चट कर गए पुलिस स्टेशन में रखे गुनाह के सबूत, अधिकारियों ने पकड़ा माथा

'जब्त सामग्री को मालखाना में रखा गया था, लेकिन चूहों ने खा ली'

Advertisement

मगर, कोर्ट के आदेश के बावजूद साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया जा सका. राजगंज थाना प्रभारी की रिपोर्ट के आधार पर आईओ और पीपी अवधेश कुमार ने अदालत में कहा कि जब्त सामग्री को मालखाना में रखा गया था. लेकिन, चूहों ने उसे नष्ट कर खा ली. छह अप्रैल को आईओ ने कहा कि सामग्री नष्ट कर दी गयी है और इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

मामले में बचाव पक्ष के वकील ने कही ये बात

बचाव पक्ष के वकील अभय भट्ट ने बताया कि उनके मुवक्किल के खिलाफ झूठा आरोप लगाया गया है. कानून सबूत के आधार पर अपना काम करती है और पुलिस के पास जब्त किए गए सबूत क्यों नहीं हैं. वहीं, पुलिस की किरकिरी होने के बाद धनबाद एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement