scorecardresearch
 

झारखंड: CM रघुवर दास के रिश्तेदार की हत्या

घटना के वक्त खेमलता देवी तमशा रोड स्थित क्वार्टर नंबर-80 में अकेली थीं. उनके पति कार्तिक राम ऑफिस गए थे. क्वार्टर में पति-पत्नी ही रहते थे, मुख्यमंत्री रघुवर दास रिश्ते में खेमलता देवी के मौसा लगते हैं. उनके पति टाटा स्टीलकर्मी हैं.

Advertisement
X
झारखंड की कानून-व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवाल
झारखंड की कानून-व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवाल

Advertisement

झारखण्ड में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है. सीएम रघुवर दास के होम टाउन जमशेदपुर में उनकी रिश्तेदार खेमलता देवी की मंगलवार रात हत्या कर दी गई. अपराधियों ने उनकी गर्दन और पेट पर चाकू से वार किया है. सिर पर भी किसी भारी सामान से मारा गया है.

घटना के वक्त खेमलता देवी तमशा रोड स्थित क्वार्टर नंबर-80 में अकेली थीं. उनके पति कार्तिक राम ऑफिस गए थे. क्वार्टर में पति-पत्नी ही रहते थे, मुख्यमंत्री रघुवर दास रिश्ते में खेमलता देवी के मौसा लगते हैं. उनके पति टाटा स्टीलकर्मी हैं.

कमरा खून से भरा था
रात में जब उनके पति ड्यूटी से लौटे तो आवाज लगाई, लेकिन जवाब नहीं मिला. दरवाजा खोलकर अंदर घुसे तो कमरा खून से भरा था और खेमलता देवी फर्श पर लहूलुहान होकर गिरी थीं. पुलिस के मुताबिक अपराधी ने घर में घुसकर चाकू से गोदकर हत्या की. उनके पति ने बताया कि जब वे कमरे में घुसे तो टेबल पर एक प्लेट में 4-5 पांच बिस्कुट रखे थे. घर में दो मोबाइल थे. दोनों गायब हैं. जब खेमलता के पति ने उस नंबर पर फोन किया तो दोनों स्विच ऑफ मिले.

Advertisement

किसी परिचित का हो सकता है हाथ
जमशेदपुर के एसएसपी अनूप टी मैथ्यू के मुताबिक महिला की तेज धारदार हथियार से हत्या की गई है. इसमें किसी परिचित की संलिप्तता लगती है. हत्यारे का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

इधर रांची में पिछले 24 घंटे में कई वारदातें हुई. पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने तुपुदाना क्षेत्र में छह लोगों की हत्या कर दी. अपराधियों ने नामकुम थाना क्षेत्र में ट्रक को लूट लिया. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने विधानसभाकर्मी से लूटपाट की और पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पुलिस ने इन घटनाओं की जांच शुरू ही की थी कि अपराधियों ने बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में आशीर्वाद माइक्रो फाइनांस कंपनी के 29 लाख रुपये की डकैती कर ली. इन घटनाओं ने राज्य में काननू-व्यवस्था की खराब स्थिति को उजागर कर दिया. पिछले सात दिनों में 21 लोगों की हत्या हुई है.

Advertisement
Advertisement