राज्यसभा चुनाव के दौरान नोट के बदले वोट मामले में शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन को आंशिक राहत मिली है. रांची सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान बैलेट बॉक्स को भी कोर्ट में साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत किया गया.
कोर्ट ने बैलेट बॉक्स खुलने के बाद पाया कि सीता सोरेन ने राज्यसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा को ही वोट दिया था. इस साक्ष्य के बाद सीता सोरेन की स्थिति कोर्ट में मजबूत हुई है.
गौरतलब है कि 2012 में राज्यसभा चुनाव के सीता सोरेन ने नोट के बदले वोट दिया था. इसी दौरान आयकर विभाग ने निर्दलीय प्रत्याशी आरके अग्रवाल की गाड़ी से करीब 2 करोड़ रुपये भी जब्त किए थे. फिलहाल सीता सोरेन इसी मामले में गवाह बने विकास पांडेय की किडनैपिंग कराने के मामले में जेल में बंद हैं.