झारखंड के पलामू जिले (Palamu Jharkhand) में पुलिस ने साइबर क्रिमिनल (cyber criminals) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां रात में एक मकान में छापेमारी कर पुलिस ने दस आरोपियों को अरेस्ट किया. अधिकारियों का कहना है कि ये आरोपी ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्लिकेशन (online betting apps) के जरिए लोगों को फंसाते थे. फिर उनके साथ धोखाधड़ी करते थे.
एजेंसी के अनुसार, पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक स्थान पर कुछ साइबर क्रिमिनल मौजूद हैं, जो लोगों के साथ धोखाधड़ी कर लोगों को नुकसान पहुंचाने हैं. सूचना के बाद पुलिस की टीमों ने अपने स्तर से जानकारी की, इसके बाद छापेमारी कर दी. इस दौरान मौके से 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: Karnataka News: ऑनलाइन सट्टेबाजी में 1.5 करोड़ रुपये हारा पति, परेशान पत्नी ने उठाया ये खौफनाक कदम
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन आरोपियों के कब्जे से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद किए गए हैं. ये लोग पलामू के चियांकी इलाके में एक किराये के मकान में मौजूद थे. रात में जब छापा मारा गया तो साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मकान में घुसकर आरोपियों को अरेस्ट कर लिया.
कार्रवाई को लेकर क्या बोले थाना प्रभारी?
मेदिनीनगर (ग्रामीण) थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि किराए के मकान में रहकर अलग-अलग जगहों के अपराधी ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्लिकेशन के जरिए धोखाधड़ी करते थे. ये साइबर अपराधी लोगों को अपने जाल में फंसाकर धोखाधड़ी करके उनके पैसे उड़ा देते थे. आरोपियों के पास से 23 मोबाइल फोन, आठ कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किए गए हैं.
पुलिस अफसरों का कहना है कि इन अपराधियों ने कहां-कहां किसके साथ धोखाधड़ी की है, ये जांच की जा रही है. ये भी पता लगाया जा रहा है कि अब तक कितने की धोखाधड़ी कर चुके हैं. आरोपियों से पूछताछ कर पूरे रैकेट के बारे में तफ्तीश की जा रही है.