scorecardresearch
 

Republic Day 2022: एक ऐसा गांव जहां हर घर में हैं वर्दीधारी, करते हैं देश की सेवा

झारखंड के हजारीबाग के पास भूसाई गांव अपने आप में ही बेहद खास है. इस गांव को वर्दीधारी गांव कहा जाता है. क्योंकि 80 से 100 घर वाले इस गांव में हर घर से कम से कम एक और अधिक से अधिक 6 व्यक्ति सेना, अर्ध सैनिक बल, सीआरपीएफ, सीआईएसफ, राज्य पुलिस या रेलवे पुलिस जैसी जगहों में अपनी सेवा दे रहे हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • झारखंड के इस गांव में 150 व्यक्ति हैं वर्दीधारी
  • भूसाई के हर घर से देश की सेवा में समर्पित हैं बेटे

झारखंड के हजारीबाग से 10 किलोमीटर की दूरी पर इचाक प्रखंड का एक गांव है भूसाई. 80 से 100 घर वाले इस गांव की खासियत यह है कि यहां हर घर से कोई न कोई वर्दीधारी है. यानी गांव के हर घर से कम से कम एक और अधिक से अधिक 6 व्यक्ति सेना, अर्ध सैनिक बल, सीआरपीएफ, सीआईएसफ, राज्य पुलिस या रेलवे पुलिस जैसी जगहों में अपनी सेवा दे रहे हैं. 

Advertisement

आज इस गांव की तीसरी पीढ़ी देश सेवा में जा चुकी है और बहुत से लोग सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं. इसलिए इस गांव को वर्दी वाला गांव कहा जाता है.  गांव में युवाओं को अफसर बनाने के लिए पूरे गांव में मुहिम चलती रहती है. हर कोई युवाओं को प्रेरित करता रहता है. युवा भी सुबह शाम कसरत करते हैं और एक्सरसाइज करते हैं.

देश के लिए शहीद हुए हैं गांव के बेटे
गांव के कई बेटों ने देश के लिए अपनी जान भी दी है. गांव के एक जवान ने कश्मीर के अनंतनाग में देश के लिए जान दी. वहीं बिहार पुलिस में तैनात इस गांव के एक इंस्पेक्टर की मौत ड्यूटी के दौरान हुई थी. 

150 से ज्यादा लोग हैं देश की सेवा में नियुक्त
इस पूरे गांव से लगभग 150 से अधिक लोग देश के विभिन्न पदों पर नियुक्त हैं. इस गांव के लोगों को वर्दीधारी देख दूसरे गांव भी प्रेरित हो रहे हैं और अब भूसाई के आसपास के गांव के भी युवा सेना या अन्य पुलिस सेवा में जाना चाहते हैं. वे इस गांव के युवाओं से टिप्स लेते हैं और प्रयासरत रहते हैं कि किसी तरह वह भी देश सेवा में चले जाएं.

Advertisement

(इनपुट: बिस्मय अलंकार)

Advertisement
Advertisement