झारखंड की राजधानी रांची में ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले नाबालिग समेत चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की और तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से करीब 17 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई. जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है. सिटी एसपी ने इस मामले पर कहा कि पकड़ी गई ब्राउन शुगर की जांच FSL टीम से करवाई जाएगी.
जानकारी के मुताबिक पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया था. टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खेलगांव के आसपास वाले इलाके में छीनबीन की. पुलिस जैसे ही राम दयाल मुंडा कला केंद्र के पास पहुंची तीन युवक भागने लगे. जिसे देखकर पुलिस को शक हुआ और उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया. जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुई.
पुलिस ने पकड़ी डेढ़ लाख रुपये ब्राउन शूगर
गिरफ्तार युवकों में सुमन कुमार, ऋषिकेश कुमार पाहन और अभिषेक रंजन का नाम शामिल है. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि सुमन कुमार की उम्र करीब 26 साल है. वह आदर्श नगर, कोकर का निवासी है. ऋषिकेश कुमार पाहन की उम्र महज 19 साल है. वह होम्बई बस्ती, बीआईटी मेसरा का निवासी है. जबकि अभिषेक रंजन की उम्र महज 19 साल है. वह दीपाटोली का निवासी है. तीनों को पुलिस ने खेलगांव के पास से गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
सीटी एसपी ने बताया कि इन तस्करों के कनेक्शन अंतर्राज्यीय गैंग से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. खेलगांव थाना में कांड संख्या 35/2024 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. सीटी एसपी ने बताया कि इनके साथ एक नाबालिग भी था. छापेमारी टीम में डीएससी सदर, थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह, एएसआई अनिल हांसदा, एएसआई युद्धिष्ठिर महतो, आरक्षी शैलेंद्र कुमार और सात्विक कुमार शामिल थे.