scorecardresearch
 

रांची: RJD प्रमुख लालू यादव को मिली थ्री लेयर सिक्योरिटी, तीन दर्जन पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

लालू यादव की सुरक्षा की कमान डीएसपी स्तर के अधिकारी के जिम्मे है. समय-समय पर रांची के एसएसपी और सिटी एसपी लालू यादव की सुरक्षा की मॉनिटरिंग करते रहेंगे. साथ ही साथ लालू की सुरक्षा में 3 दर्जन से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है.

Advertisement
X
पुलिस के सुरक्षा घेरे में लालू यादव (PTI)
पुलिस के सुरक्षा घेरे में लालू यादव (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लालू को पेइंग वार्ड में मिली तीन लेयर सुरक्षा
  • सुरक्षा की कमान डीएसपी के जिम्मे
  • लालू की सुरक्षा में तीन दर्जन पुलिसकर्मी होंगे

आरजेडी प्रमुख लालू यादव की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड में तीन लेयर की सुरक्षा मिली है. पहली सुरक्षा व्यवस्था पेइंग वार्ड के मेन गेट पर है, दूसरी पेइंग वार्ड के भीतर और तीसरी लालू यादव के A -11 कमरे के पास लगाई गई है.

Advertisement

लालू के सुरक्षा को लेकर सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि लालू यादव के लिए तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लालू यादव जब अपने कमरे के बाहर टहलने निकलेंगे तो उनके चारों और भी सुरक्षा का पहरा रहेगा ताकि कोई बाहरी व्यक्ति लालू यादव के आसपास ना आ सके.

लालू यादव की सुरक्षा की कमान डीएसपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है. समय-समय पर रांची के एसएसपी और सिटी एसपी लालू यादव की सुरक्षा की मॉनिटरिंग करते रहेंगे. साथ ही साथ लालू की सुरक्षा में 3 दर्जन से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है.

लालू यादव की सुरक्षा को लेकर यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब हाल ही में लालू यादव की एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई है. इस क्लिप में कथित तौर पर लालू यादव विधायक लल्लन पासवान को फोन कर आरजेडी के पक्ष में वोट करने को कह रहे हैं. साथ ही उन्हें यह भी कहते सुना जा सकता है कि उनके पक्ष में वोट ना करने की स्थिति में वह सदन से अनुपस्थित रहें और कोरोना संक्रमण का बहाना बना दें.

Advertisement

बता दें कि लालू यादव का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद न सिर्फ उन्हें 1 केली बंगले से रिम्स के प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, बल्कि अब उनके ऑडियो की जांच के लिए उस क्लिप को फॉरेंसिक लैब भेजा जा रहा है. 

देखें- आजतक LIVE TV 

 

Advertisement
Advertisement