उत्तराखंड के रुड़की में एक युवक की लाश तालाब में मिलने के बाद से हंगामा मचा हुआ है. युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसे बांधकर तालाब में फेंका है. मामले को लेकर ग्रामीण जोरदार हंगामा भी कर चुके हैं. परिजनों के प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा, जिसके बाद पुलिस से ग्रामीणों और परिजनों की तीखी नोक-झोंक हुई. इस मामले में पुलिस 7 नामजद और 150 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है.
वायरल वीडियो से उठे सवाल
परिजनों के मुताबिक घटना के समय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक मदद की गुहार लगा रहा है. युवक के परिजनों ने बताया कि मामला शनिवार देर रात का है. रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधवपुर में गो संरक्षण दल (पुलिस) ने गो कशी के मामले में दबिश दी थी. जिस युवक को पुलिस पकड़ने गई थी उसका नाम वसीम (22 ) है.
'बहन के घर खाना खाने गया था युवक'
जानकारी के मुताबिक जिम संचालक और ट्रेनर वषीम अपनी बहन के घर खाना खाने गया था और वहां से घर लौट रहा था. वह पुलिस टीम से बचने के लिए तलाब में कूद गया. मौके पर परिजनों की भीड़ भी जमा हो गई. युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला गया.
परिजनों का आरोप- बंधे हुए थे हाथ-पैर
युवक के परिजनों का आरोप है कि युवक का शव जब बाहर निकाला तो उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे. उसके शरीर पर चोटों के निशान भी थे. मामले की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई और मामला बढ़ते देख पुलिस बल भी पहुंच गया. परिजनों ने सभी 6 कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
'पुलिस को देखकर पानी में कूदा युवक'
मामले पर सीओ रुड़की नरेंद्र पंत क्या कहना है कि गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने एक स्कूटी सवार को गौ मांस के साथ गिरफ्तार करने का प्रयास किया था, लेकिन वह बचने के लिए तालाब में कूद गया. तालाब में डूबने के बाद उसकी मौत हो गई. वहीं परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों पर उन्होंने कहा कि मामले में तहरीर आई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी तरह जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.