झारखंड के धनबाद में बीजेपी और गौ रक्षा दल के सदस्यों के बीच जमकर विवाद हुआ. गौ रक्षा दल के सदस्यों ने एक कंटेनर को पकड़ा था, जिसमें गोवंश मौजूद थे. इसी दौरान बीजेपी नेता कंटेनर को छुड़ाने पहुंचे थे. इस बात पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई.
जानकारी के मुताबिक, मामला धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड का है. यहां गोवंश से लदा एक कंटेनर जा रहा था. इस दौरान गौ रक्षा दल के सदस्यों ने कंटेनर को रुकवाया. साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को इसकी सूचना दी. गौ रक्षा दल का आरोप है कि कंटेनर में लदे गौवंश को पश्चिम बंगाल के कत्लखाने ले जाया जा रहा था.
गौ रक्षा दल के नेता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही बीजेपी के एक नेता अपने निजी गार्ड के साथ वहां पहुंच गए. उन्होंने कंटेनर को मुक्त कराने का प्रयास किया. इसे लेकर गौ रक्षा दल और बीजेपी के नेता के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. गौ रक्षा दल की सदस्य सुमन शर्मा का कहना है कि बीजेपी नेता के बॉडीगार्ड ने उन्हें बीच सड़क दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. सुमन शर्मा का आरोप है कि भाजपा नेता के इशारे पर ही हमारे साथ मारपीट की गई. मौके पर मौजूद बरवाअड्डा पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही.
मामले में की जा रही है जांच
इस मामले में डीएसपी अमर कुमार ने बताया कि इस मामले में किसी की तरफ से लिखित शिकायत नहीं की गई है. मामले में पुलिस जांच कर रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.