scorecardresearch
 

रांची: फहराने के 5वें ही दिन उतारा गया सबसे बड़ा-सबसे ऊंचा तिरंगा

दुनिया के सबसे बड़ तिरंगे के फटने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शनिवार को यह झंडा रांची के पहाड़ी मंदिर पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने फहराया था. लेकिन अधिकारियों ने झंडे के फटने की खबरों का खंडन किया है.

Advertisement
X
रांची में फहराया गया था सबसे बड़ा तिरंगा
रांची में फहराया गया था सबसे बड़ा तिरंगा

Advertisement

बीते शनिवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ऊंचा तिरंगा रांची के पहाड़ी मंदिर के निकट फहराया था. लेकिन अब इस झंडे के फटने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. खबरों के मुताबिक, बुधवार को मजदूरों ने तिरंगे को उतारा और इसे एक बक्से में रख दिया. इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा चौथे दिन ही फट गया है.

अधिकारियों ने किया इनकार
हालांकि, पहाड़ी मंदिर विकास समिति के अधिकारियों ने इस बात से इनकार कर दिया है कि तिरंगा फट गया है. पहाड़ी मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष सह उपायुक्त मनोज कुमार ने भी इस बात से मना किया है कि झंडा फट गया है.

कपड़े में बांध कर उतारा गया तिरंगा
बुधवार को दिन में डेरिक पर कुछ मजदूरों ने चढ़कर तिरंगे को एक कपड़े में बांध कर उतारा. तिरंगे को बांध कर रस्सी के सहारे नीचे लाया गया. लोग झंडा उतारने के तरीके पर भी सवाल उठा रहे हैं.

Advertisement

एक पदाधिकारी ने कहा कि झंडे के प्रारूप को कंधे पर ढोकर ले जाया जाता था. लेकिन तिरंगे को रस्सी से बांध कर उतारा जा रहा है, वहीं एक पदाधिकारी के मुताबिक ज्यादा ऊंचाई की वजह से झंडे को रस्सी से बांध कर उतारा गया. इधर, समिति के विशेष कार्य पदाधिकारी अमित कुमार ने भी कहा कि तिरंगा फटा नहीं है. डेरिक में झंडा सही तरीके से फिर से फंसाया जाए, इसी वजह से इसे उतारा गया है.

Advertisement
Advertisement