झारखंड के साहिबगंज में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक ही परिवार के चार लोगों पर उस समय एसिड से हमला (Acid attack) कर दिया गया, जब वे छत पर सो रहे थे. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना राजमहल अनुमंडल की है. यहां बुधवार तड़के कुछ अज्ञात लोगों ने फुलप्रूफ प्लान के तहत एक परिवार पर एसिड अटैक (Acid attack) कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
एसिड अटैक होते ही पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई. लोगों ने आवाज सुनी तो तुरंत मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया. अधिकारियों ने बताया कि राजमहल में एक होटल संचालिका के परिवार पर हमला हुआ है. यहां जब होटल संचालिका के परिवार के लोग छत पर सो रहे थे, तभी चार लोगों पर किसी ने एसिड फेंक दिया.
यह भी पढ़ें: देवरिया में दो लड़कियों पर एसिड अटैक... पुलिस से आमना-सामना हुआ तो आरोपियों ने कर दी फायरिंग
इसके बाद जब घटना का पता लगा तो घायलों को तुरंत गंभीर अवस्था में अनुमंडल अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद मेडिकल कॉलेज धनबाद भेजा गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.