झारखंड के देवघर जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां स्कूल के प्रिंसिपल पर अज्ञात लोगों ने बम से हत्या कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. लोग प्रिंसिपल को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना महुआडाबर मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास के साथ हुई. वे अपने दोपहिया वाहन से जा रहे थे, उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन पर बम से हमला कर दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने देखा तो मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने प्रिंसिपल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: नोएडा के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, स्थिति सामान्य होने के बाद शुरू हुईं क्लासेस
इस संबंध में मधुपुर के एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है और न ही हमले के पीछे की वजह स्पष्ट हो पाई है.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों का सुराग लग सके. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया. शिक्षकों और छात्रों में भय व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.