झारखंड के जमशेदपुर में 25 साल के एक स्कूल वैन चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम रोहित कुमार सिंह है. किताडीह इलाके में अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी जिससे उसकी जान चली गई.
यह घटना सोमवार को बागबेड़ा थाना क्षेत्र में हुई जब रोहित अपने घर के सामने सो रहा था. हमलावरों ने बेहद नजदीक से गोली चलाई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और जांच की जा रही है.
युवक ने दी थी अंजाम भुगतने की धमकी
वहीं, मृतक के परिजनों का दावा है कि कुछ दिन पहले रोहित ने इलाके में दो युवकों के बीच हो रही लड़ाई को शांत कराने की कोशिश की थी. इसके बाद, उनमें से एक युवक ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.
परिजनों ने बताया कि सुबह जब रोहित के परिवार वालों ने उसे खून से लथपथ देखा, तो तुरंत अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है ताकि हमलावरों की पहचान हो सके.
एक अन्य घटना में, बिष्टुपुर इलाके में एक 21 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम देवराज पिल्लई है. उसकी हत्या बाइक टकराने के बाद हुए विवाद में की गई है.
पुलिस के अनुसार, देवराज और उसके चार दोस्त रविवार तड़के करीब 3:45 बजे दुर्गा पूजा पंडाल घूमकर घर लौट रहे थे, जब उनकी बाइक एक अन्य समूह की बाइक से टकरा गई. इस मामूली टक्कर के बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई जिसके बाद झगड़े में उसकी हत्या कर दी गई.