scorecardresearch
 

जमशेदपुर : स्कूटी सवार दंपती से मांगा लिफ्ट, इंकार करने पर मार दी गोली

झारखंड के जमशेदपुर में लिफ्ट नहीं देने पर दो लड़कों ने एक परिवार पर गोली चला दी. बताया जाता है कि एक स्कूटी पर सवार एक दंपती से दो युवकों ने लिफ्ट मांगा. जब उनलोगों ने लिफ्ट देने में असमर्थता जताई तो युवक पास से हथियार ले आए और तू तू-मैं मैं के बाद उन पर गोली चला दी. इस पर स्कूटी सवार शख्स घायल हो गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

जमशेदपुर मे गोली बारी थम नहीं रहा है. हर दिन किसी ना किसी जगह गोली चल ही जाती है. ताजा मामला कदमा का है. यहां एक दंपती अपने स्कूटी से आ रहे थे. तभी दो लड़कों ने उन्हें रोका और लिफ्ट मांगी. जब दंपती ने उनलोगों से कहा कि स्कूटी पर हम खुद दो लोग हैं, तो आपको कहा से लिफ्ट दें. बस इसी बात पर बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार किसी समारोह से आ रहा था. रामपुर के साथ नशे में धुत दो लड़कों ने उन्हें रोका और लिफ्ट मांगने लगे. पति-पत्नी खुद एक स्कूटी पर सवार थे. ऐसे में उनलोगों ने लिफ्ट देने में असमर्थता जताई. इसके बाद लड़कों ने उन्हें रुकने कहा और फिर पास से जाकर हथियार ले कर आया और गोली चला दी. 

बदमाशों ने तीन राउंड गोली चलाई
घायलों नें बातया कि लिफ्ट मांगा, नहीं दिया तो गोली चला दी. अपराधियों ने तीन राउंड गोली चलाई. इसमें से एक गोली पीड़ित कंधे और दूसरी  पैर में लगी है. घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है. लड़को की पहचान नहीं हो पाई है. घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले खी छानबीन में जुट गई है.

Advertisement

आरोपियों की नहीं हुई है पहचान
पुलिस अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार किसी पार्टी से अपने परिवार के साथ आ रहे थे. वेलोग स्कूटी से थे. तभी दो लड़का उनलोगों को रोका और लिफ्ट लेने को लेकर तू-तू मैं मैं करने लगा. इसके बाद दोनों लड़का बोला रुको आ रहे हैं. फिर दोनों पास से हथियार लेकर लड़के आए और फायरिंग शुरू कर दी. यह घटना रामनगर के पास घटना हुई थी. दो खोखा और एक जिंदा गोली मौके से बरामद हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement