जमशेदपुर मे गोली बारी थम नहीं रहा है. हर दिन किसी ना किसी जगह गोली चल ही जाती है. ताजा मामला कदमा का है. यहां एक दंपती अपने स्कूटी से आ रहे थे. तभी दो लड़कों ने उन्हें रोका और लिफ्ट मांगी. जब दंपती ने उनलोगों से कहा कि स्कूटी पर हम खुद दो लोग हैं, तो आपको कहा से लिफ्ट दें. बस इसी बात पर बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी.
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार किसी समारोह से आ रहा था. रामपुर के साथ नशे में धुत दो लड़कों ने उन्हें रोका और लिफ्ट मांगने लगे. पति-पत्नी खुद एक स्कूटी पर सवार थे. ऐसे में उनलोगों ने लिफ्ट देने में असमर्थता जताई. इसके बाद लड़कों ने उन्हें रुकने कहा और फिर पास से जाकर हथियार ले कर आया और गोली चला दी.
बदमाशों ने तीन राउंड गोली चलाई
घायलों नें बातया कि लिफ्ट मांगा, नहीं दिया तो गोली चला दी. अपराधियों ने तीन राउंड गोली चलाई. इसमें से एक गोली पीड़ित कंधे और दूसरी पैर में लगी है. घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है. लड़को की पहचान नहीं हो पाई है. घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले खी छानबीन में जुट गई है.
आरोपियों की नहीं हुई है पहचान
पुलिस अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार किसी पार्टी से अपने परिवार के साथ आ रहे थे. वेलोग स्कूटी से थे. तभी दो लड़का उनलोगों को रोका और लिफ्ट लेने को लेकर तू-तू मैं मैं करने लगा. इसके बाद दोनों लड़का बोला रुको आ रहे हैं. फिर दोनों पास से हथियार लेकर लड़के आए और फायरिंग शुरू कर दी. यह घटना रामनगर के पास घटना हुई थी. दो खोखा और एक जिंदा गोली मौके से बरामद हुई है.