scorecardresearch
 

झारखंड: पलामू में दो पक्षों के बीच पथराव, तनाव के बाद धारा 144 लागू

पलामू के पांकी में महाशिवरात्रि के तोरण द्वार को बनाने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया. जिसके बाद उपद्रवियों ने आसपास के इलाके में पत्थरबाजी करते हुए आगजनी कर दी. बताया जा रहा है कि इस दौरान पेट्रोल बम भी इलाके में दागे गए. सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिसबल पहुंचा और स्थिति को काबू में किया.

Advertisement
X
पलामू में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी और आगजनी के बाद धारा 144 लागू
पलामू में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी और आगजनी के बाद धारा 144 लागू

झारखंड के पलामू में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी और आगजनी के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इलाके में 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. दरअसल, पांकी में महाशिवरात्रि के तोरण द्वार को बनाने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया. जिसके बाद उपद्रवियों ने आसपास के इलाके में पत्थरबाजी करते हुए आगजनी कर दी. बताया जा रहा है कि इस दौरान पेट्रोल बम भी इलाके में दागे गए. सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिसबल पहुंचा और स्थिति को काबू में किया. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि पत्थरबाजी में कई ग्रामीण और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इलाके में तरहसी, पिपराटांड़, लेस्लीगंज समेत कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है. फिलहाल स्थिति काबू में है और मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर मस्जिद के पास तोरण द्वार बनाया जा रहा था. जिसका दूसरे समुदाय ने विरोध किया. इसी को लेकर विवाद बढ़ा और पत्थरबाजी हुई . फिलहाल मामला शांत है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. तोरण द्वार बनाने को लेकर किसी भी तरह का आवेदन थाना को नहीं दिया गया था. 

Advertisement
Advertisement