झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों ने सोमवार को जंगल के इलाके से दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस (IED) बरामद किए. पुलिस के मुताबिक, इन विस्फोटकों को माओवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाया था. हालांकि, बम निरोधक दस्ते ने समय रहते इन्हें निष्क्रिय कर दिया.
पुलिस के बयान के अनुसार, ये आईईडी जिले के घने जंगलों में स्थित गुआ और रोवाम मार्ग के बीच की पहाड़ियों में पाए गए. इस क्षेत्र में माओवादी गतिविधियां काफी समय से सक्रिय हैं और सुरक्षा बल लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं. माना जा रहा है कि इन विस्फोटकों को सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के इरादे से लगाया गया था.
ये भी पढ़ें- झारखंड: नक्सल विरोधी अभियान से लौट रहा वाहन पलटा, 8 जवान घायल
सुरक्षा बलों का संयुक्त ऑपरेशन सफल
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह बरामदगी चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए एक तलाशी अभियान के दौरान हुई. अभियान के तहत इलाके में माओवादियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जैसे ही आईईडी बरामद हुआ, तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. जिन्होंने सतर्कता बरतते हुए विस्फोटकों को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया.
माओवादी गतिविधियों पर निगरानी जारी
झारखंड के इस क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं. पुलिस और सीआरपीएफ की टीम इस इलाके में और भी तलाशी अभियान जारी रखेगी, ताकि माओवादियों के किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके.