scorecardresearch
 

झारखंड में सुरक्षाबलों ने 10 किलो का IED किया बरामद, बड़े धमाके की थी तैयार

सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जवानों ने एक शक्तिशाली विस्फोटक (IED) बरामद किया, जिसे प्रतिबंधित नक्सली संगठन द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था. यह 10 किलोग्राम वजनी आईईडी जंगल के रास्ते में दबाकर रखा गया था. झारखंड में नक्सलियों के पूर्ण सफाये के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों ने रविवार को एक शक्तिशाली विस्फोटक (IED) बरामद किया, जिसे प्रतिबंधित नक्सली संगठन द्वारा जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था. पुलिस ने बताया कि यह 10 किलोग्राम वजनी आईईडी जंगल के रास्ते में दबाकर रखा गया था.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के हाथीबुरु और लेमसादीह गांवों के बीच जंगल में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी. इस दौरान सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जगुआर और जिला सशस्त्र पुलिस के जवानों ने जंगल के रास्ते में जमीन के नीचे दबाया गया यह आईईडी बरामद किया.

जैसे ही सुरक्षा बलों को बम की मौजूदगी का पता चला, उन्होंने तत्काल बम निरोधक दस्ते को बुलाया, जिसने इसे मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया. पश्चिम सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अशुतोष शेखर ने बताया कि सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान जारी है और माओवादियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

गौरतलब है कि गुरुवार को भी पुलिस ने बड़े पैमाने पर हथियार और गोला-बारूद बरामद किए थे. इसके अलावा, दो आईईडी भी मिले थे, जिनमें से एक का वजन 15 किलोग्राम था. ये विस्फोटक टोंटो और छोटनागरा थाना क्षेत्र के जंगलों से बरामद किए गए थे.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, माओवादी सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगलों में आईईडी बिछा रहे हैं, लेकिन लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन से उनकी योजना विफल हो रही है. सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए सड़क किनारे और पगडंडियों पर विस्फोटक लगाना नक्सलियों की पुरानी रणनीति रही है. झारखंड पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की टीम इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रही है ताकि अन्य विस्फोटक उपकरणों नक्सली गतिविधियों का पता लगाया जा सके.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement