चारा घोटाले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव झारखंड से बिहार की सियासत चला रहे हैं. जेल के अंदर से ही लालू प्रसाद यादव की बीजेपी विधायक ललन पासवान से बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ. लालू प्रसाद यादव ने जिस नंबर से ललन पासवान को कॉल किया था वो लगातार ऑफ आ रहा है.
वो नंबर आरजेडी के प्रदेश महासचिव और सेवक इरफान अंसारी का है. ऑडियो वायरल होने के बाद से इरफान अंसारी लापता हैं. इस घटना से पहले इरफान अंसारी केली बंगला में अक्सर दिखाई देते थे. लालू प्रसाद यादव के सुबह के नाश्ते से लेकर दोपहर और रात के खाने की जिम्मेदारी सहित लालू से जुड़े कई कार्य इरफान अंसारी ही करता था.
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने मंगलवार को जो नंबर जारी किया, वह लालू के सेवादार इरफान अंसारी का है. इरफान अंसारी को जेल प्रबंधन ने रिम्स डायरेक्टर बंगले में लालू के सेवादार के रूप में रहने की परमिशन दी है, लेकिन वह लालू के मैनेजर के तौर पर काम करता है. बताया जाता है कि इरफान अंसारी न सिर्फ लालू की फोन पर लोगों से बात कराता है, बल्कि बाहर के लोगों की सूचनाओं को भी लालू तक पहुंचाता है.
बिहार चुनाव के दौरान इरफान अंसारी ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा था कि बिहार में प्रथम चरण के मतदान पर और उसके पहले चुनाव प्रचार पर लालू यादव ने टीवी और समाचार पत्रों के जरिए नजर रखी. वोटिंग के दिन वे टीवी के माध्यम से अपडेट लेते रहे. इरफान ने कहा कि चुनाव के दौरान अपनी गैरमौजूदगी को लेकर लालू यादव तनिक भी चिंतित नहीं हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
दिसंबर 2017 से झारखंड में हैं लालू यादव
गौरतलब है कि लालू यादव चारा घोटाले के अलग-अलग मामलों में सजायाफ्ता होने के बाद दिसंबर 2017 से झारखंड में हैं. लालू पहले बिरसा मुंडा जेल में थे और उसके बाद एम्स गए. एम्स से आने के बाद मई 2018 से वह रिम्स के प्राइवेट वार्ड में थे. कोरोना की महामारी के बीच उन्हें एहतियातन केली बंगले में रखा गया. भारी दबाव के बाद उन्हें अब रिम्स में शिफ्ट किया गया है.