झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन के भाई लालू सोरेन ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. अब ऐसी संभावना भी जताई जा रही है कि शिबू सोरेन के खिलाफ तृणमूल उनके भाई लालू को दुमका सीट से लोकसभा चुनाव में उतार सकती है.
लालू ने 27 फरवरी को तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन किया. इस दौरान टीएमसी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय भी मौजूद थे. आपको बता दें कि लालू सोरेन पार्टी से बोकारो के जिला अध्यक्ष थे.
पिछले एक साल में तीसरी बार जेएमएम में बगावत के सुर उठे हैं. जनवरी में पार्टी के कई पदाधकारियों में अपने पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि उन्हें निर्णय प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाता. इसके बाद पिछले महीने हुए राज्यसभा चुनावों के बाद कुर्मी जाति के तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. उनकी शिकायत थी कि पार्टी ने सविता महतो को नजरअंदाज किया. अब लालू सोरेन का पार्टी छोड़ देना बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.