JMM प्रमुख शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है. झारखंड में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़े ने उनका स्वागत किया और पार्टी की सदस्यता दिलाई.
सीता सोरेन ने कुछ घंटे पहले ही JMM छोड़ने का ऐलान किया था. उसके बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था. सीता के पति दुर्गा सोरेन का निधन हो गया है. उनके देवर हेमंत सोरेन झारखंड के सीएम रहे हैं. 31 जनवरी को ईडी ने हेमंत को भूमि घोटाले से जुड़े मामले में अरेस्ट किया है. उसके बाद JMM ने उनकी जगह चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना और उन्होंने नए सीएम की शपथ ली है.
'बीजेपी की ताकत बढ़ी है'
विनोद तावड़े ने कहा, झारखंड की एक नेता और बहन सीता सोरेन बीजेपी में शामिल हुई हैं. उनके बीजेपी में आने से पार्टी की ताकत बढ़ी है. लोकसभा चुनाव के बाद वहां इसका अलग असर दिखेगा. हम झारखंड में शक्तिशाली हो रहे हैं. हम उनका स्वागत करते हैं. वे आदिवासी के कार्यक्रम में अपनी पूरी शक्ति लगाएंगी.
यह भी पढ़ें: 'मेरे खिलाफ गहरी साजिश...,' हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने JMM के सभी पदों से इस्तीफा दिया
'संघर्ष की पर्याय हैं सीता सोरेन'
लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा, JMM में रहते हुए भी सीता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष किया. उन्होंने दिल्ली तक आवाज उठाई है. आदिवासी बहन संघर्ष की पर्याय हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं सीता सोरेन, उन्हें क्यों कहा जा रहा झारखंड की 'अपर्णा यादव'?
'विकास से कोसों दूर है झारखंड'
सीता सोरेन ने कहा, आज हम विशाल परिवार में शामिल हो रहे हैं. जिस तरह से नरेंद्र मोदी का सोच पूरे भारत और विश्व को देखने को मिल रहा है. आए दिन विकास के कार्य हो रहे हैं. सभी मिलकर देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं. आज हर कोई इस परिवार में जुड़ रहा है. मैंने भी झारखंड में कई संघर्ष किए. 14 साल झारखंड मुक्ति मोर्चा में रही. मेरे ससुर शिबू सोरेन और पति दुर्गा सोरेन की अगुआई में अलग राज्य बना. उन्होंने राज्य के विकास कार्य की लड़ाई लड़ी. मेरे पति का सपना सिर्फ सपना ही रह गया. उनके सपने को पूरे करने के लिए मैं JMM की विधायक रही. लेकिन जिस मुकाम तक पहुंचना चाहिए था, वो हासिल नहीं हो पाया. झारखंड आज भी विकास से कोसों दूर है. हमें झारखंड बचाना है और न्याय दिलाना है, इसलिए मैं मोदी जी के परिवार में शामिल हुई हूं.
यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने JMM के सभी पदों से दिया इस्तीफा