झारखंड में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था, जिसके नतीजे आज आए. यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा की सीमा महतो ने बड़ी जीत दर्ज की है. सिल्ली सीट के अलावा गोमिया सीट पर भी जेएमएम ने ही जीत दर्ज की है.
यहां की सिल्ली विधानसभा सीट पर सोमवार को उपचुनाव हुए थे. इस सीट पर कुल 75.5 फीसदी वोट डाले गए थे. गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित होने के कारण यहां दोपहर तीन बजे तक ही मतदान कराया गया था.
इस सीट पर मुख्य मुकाबला पूर्व उप मुख्यमंत्री और एजेएसयू अध्यक्ष सुदेश महतो और सीमा महतो (JMM) के बीच है. सिल्ली विधायक अमित महतो को सीओ के साथ मारपीट के मामले में दोषी पाए जाने पर उन्हें 2 साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी. इसी के चलते उपचुनाव हो रहे हैं.
इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. आपको बता दें कि 2014 में यहां से जेएमएम के अमित ने जीत हासिल की थी. वहीं 2005 और 2009 में भी इस सीट पर AJSU के सुदेश महतो ने ही जीत दर्ज की थी. 2011 की जनगणना के अनुसार इस विधानसभा की कुल आबादी एक लाख से अधिक की है. झारखंड में ही गोमिया विधानसभा सीट के भी आज नतीजे आएंगे.