scorecardresearch
 

झारखंड: सपेरों ने किया बच्चे को जिंदा करने का दावा, ताबीज बेचकर हो गए फरार

पलामू में सांप के काटने से एक बच्चे की मौत हो गई. इस दौरान दो ढोंगी सपेरे मौके पर पहुंच गए और बच्चे को जिंदा करने का दावा करने लगे. कई घंटों तक सपेरा अपना तामझाम लेकर बैठे रहे और भोले भाले ग्रामीणों को बेवकूफ बनाकर पैसे ऐंठकर फरार हो गए.

Advertisement
X
ग्रामीणों को ठगकर सपेरे हुए फरार
ग्रामीणों को ठगकर सपेरे हुए फरार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6 साल के मासूम बच्चे को सांप ने काटा
  • सपेरों ने किया बच्चे को जिंदा करने का दावा
  • ग्रामीणों को 50 रुपये का ताबीज बेचकर हुए फरार

झारखंड के पलामू में सांप के काटने से एक बच्चे की मौत हो गई. इस दौरान दो ढोंगी सपेरे मौके पर पहुंच गए और बच्चे को जिंदा करने का दावा करने लगे. कई घंटों तक सपेरा अपना तामझाम लेकर बैठे रहे और भोले-भाले ग्रामीणों को बेवकूफ बनाकर अंधविश्वास फैलाते रहे. बच्चा तो जिंदा नहीं हुआ पर हजारों रुपये का ताबीज बेचकर ढोंगी मौके से फरार हो गए. अब गांव वाले खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

Advertisement

सपेरों ने किया बच्चे को जिंदा करने का दावा 

दरअसल, शुक्रवार की सुबह कादलकुर्मी गांव के प्रमोद रजवार के 6 साल के बेटे को किसी जहरीले सांप ने डंस लिया था. बच्चे को इलाज के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत की खबर दो ढोंगी सपेरों तक जा पहुंची. फिर उन्होंने पीड़ित परिवार से संपर्क किया और बच्चे को जिंदा करने का दावा करने लगे. सपेरों ने मृत बच्चे के परिजनों से कहा है कि वो बच्चे को दफन कर दें, हम शनिवार को आकर उसे जिंदा कर देंगे.

6 साल के मासूम को सांप ने काट लिया था

बेटे की मौत से दुखी परिवार के लोग अंधविश्वास में आकर बच्चे को कोयल नदी के किनारे पर ढक दिया. शनिवार एक मोटरसाइकिल पर दो सपेरे गांव में पहुंचे और बच्चे को जिंदा करने का ढोंग करने लगे. बड़ी-बड़ी बातें करते हुए ग्रामीणों को जुटाया और फिर इसी क्रम में चुपचाप दो सांप पीड़ित के घर में छोड़ दिए. उसके बाद बीन बाजकर सापों को बाहर निकाला. यह सब देखकर गांव वाले इन ढोंगियों की बातों में आ गए.

Advertisement

ताबीज बेचकर सपेरे फरार हो गए

गांव वालों से सपेरों ने कहा कि उनके पास एक ऐसा ताबीज है,  जिससे पहनने के बाद सांप के पास तक नहीं आएगा. 50 रुपये में ताबीज बेचा और चले गए. ग्रामीण रजनी सिंह ने बताया कि दो सपेरे गांव में आए थे. आने पर अंधविश्वास फैलाया और गले में सांप लपेट कर बताया कि उनके पास एक ऐसा ताबिज है, जिसे पहनने पर सांप कभी नहीं डंसेगा. लोग उसके जाल में आ गए और दर्जनों लोगों ने उससे ताबीज खरीदा. एक सपेरे का नाम अफरोज था. फिलहाल गांव वालों ने इस घटना की शिकायत पुलिस से नहीं की है. 


 

Advertisement
Advertisement