धर्म परिवर्तन (Religion change) करने का निर्णय लोहरदगा के एक युवक को भारी पड़ गया. उसके समाज के लोगों ने बैठक कर उसका सामाजिक बहिष्कार कर दिया. धर्म परिवर्तन करने वाला युवक सतीश टोप्पो लोहरदगा हरमू पंचायत के रघु टोली का रहने वाला है.
सतीश ने सरना आदिवासी धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया था. 8 दिसंबर से उसकी शादी के रस्म रिवाज शुरू होने हैं, जिसमें शामिल होने से ग्रामीणों ने इनकार करते हुए ग्राम समिति की बैठक में ही शादी के निमंत्रण कार्ड वापस कर दिए.
ग्राम प्रधान भिखू पहान, उप मुखिया वार्ड सदस्य और ग्रामीणों की मौजूदगी में हरमू रघु टोली अखरा में एक बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि सतीश टोप्पो के घर की शादी में सरना समाज के लोग शामिल नहीं होंगे. इसके परिवार को समाज में स्थान नहीं दिया जाएगा. शादी का निमंत्रण भी वापस करने का निर्णय लिया गया.
मौके पर ही वापस कर दिए शादी कार्ड
मौके पर ही कई लोगों ने सतीश टोप्पो की शादी का कार्ड वापस कर सामाजिक रिश्ते तोड़ लिए. यह घोषणा की गई कि सतीश टोप्पो के परिवार को गांव के पारंपरिक सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदार नहीं बनाया जाएगा.
ग्रामीणों ने कहा कि सतीश टोप्पो ने ईसाई धर्म अपनाने का निर्णय लिया है. बैठक में हरमू पंचायत की उप मुखिया सोनामनी टोप्पो, सामाजिक कार्यकर्ता उमेश उरांव, सुखलाल भगत, मुकेश उरांव, फुल कुमारी किस्पोट्टा, नीरज टोप्पो, वीरेंद्र भगत, जागेश्वर कुजूर, रामप्यारी, मनीषा, सरिता, मनीता, गीता सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.