झारखंड सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में कई पाबंदियां लगाई गई हैं. संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की जा रही है. इसके तहत शादी विवाह समेत अन्य आयोजनों को लेकर गाइडलाइंस भी जारी किए गए हैं. इसके बाद भी लोग इसकी अनदेखी कर रहे हैं जिससे संक्रमण फैलने की संभावना बनी हुई है.
गिरिडीह शहर से सटे इलाके में कुछ लोग सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन कर आराम से शादी-विवाह कर रहे हैं. शुक्रवार को भी शहरी क्षेत्र से सटे करबला रोड झरियागादी स्थित शिव मंदिर में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन कर शादी की जा रही थी. शादी समारोह के इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मंदिर परिसर पहुंचे हुए थे. इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था और न ही मास्क व सेनेटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा था.
क्लिक करें: UP: कल गाजियाबाद और नोएडा में रहेंगे CM योगी, कोरोना अस्पतालों की करेंगे समीक्षा
इतना ही नहीं बगल में ही स्थित सामुदायिक केंद्र में वर और वधु पक्ष के काफी संख्या में लोग भी पहुंचे हुए थे. धूमधाम के साथ जयमाला की तैयारी की जा रही थी. लेकिन इसी बीच मामले की जानकारी मुफस्सिल थाना पुलिस को मिल गयी जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत मंदिर परिसर पहुंच गयी.
पुलिस की टीम के पहुंचने की सूचना मिलते ही कई लोग मंदिर से भाग निकले. इधर जैसे ही पुलिस की टीम मंदिर पहुंची तो टीम मंदिर परिसर में मौजूद वर-वधु पक्ष के लोग और शादी में मौजूद लोगों से मास्क लगाने की अपील करने लगी.
इस दौरान मुफ्फसिल थाना के एसआई नागेन्द्र कुमार ने दोनों पक्ष के लोगों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन करना बिल्कुल गलत है. उन्होंने दोनों पक्ष के लोगों को कड़ी हिदायत दी. (इनपुट-गिरिडीह से सूरज सिन्हा)