scorecardresearch
 

झारखंड में बनेगा खेल विश्वविद्यालय: रघुवर दास

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार झारखंड में एक खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने की योजना बना रही है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार झारखंड में एक खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने की योजना बना रही है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने डीपी अंतरराष्ट्रीय तैराकी अकादमी का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘झारखंड के पास रांची में एक विशाल मल्टी स्पोर्ट्स कॉंप्लेक्स है लेकिन यह सही तरह से काम नहीं कर रहा है.’ गौरतलब है कि जमशेदपुर के पास स्थित इस अकादमी में देश का पहला मिनी ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल बनाया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारी खेल परिसर में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना करने की योजना है. मैंने अधिकारियों को इस दिशा में ध्यान देने और जल्द खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.’ दास ने कहा कि राज्य की करीब 32 प्रतिशत आबादी युवाओं की है और वे शिक्षा के अलावा खेल में अपना करियर बना सकते हैं.

Advertisement
Advertisement