scorecardresearch
 

कव्वाली कार्यक्रम में टूटा मंच, धड़ाम से गिरे कलाकार, देखें Video

कव्वाली चल रही थी उस समय अचानक से मंच टूट गया. मंच पर मौजूद लोग गिर गए. गिरने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं. जैसे ही मंच टूटा हंगामा मच गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, इस घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. कुछ लोगों को हल्की चोटें हैं.

Advertisement
X
कव्वाली के दौरान टूटा मंच.
कव्वाली के दौरान टूटा मंच.

Jharkhand News : धनबाद में मासूम बाबा के सालाना उर्स में आयोजित कव्वाली के दौरान मंच टूट गया. घटना के वक्त कई सारे लोग मंच पर मौजूद थे. अचानक से मंच टूट गया और उस पर मौजूद लोग गिर गए. इस घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. कुछ लोगों को मामूली चोट लगी हैं. अब घटना का वीडियो से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

देखें वीडियो...

मासूम बाबा का सालाना उर्स मेला

दरअसल, शहर के कतरास थाना क्षेत्र के श्यामडीह में हर साल मासूम बाबा का सालाना उर्स मेला आयोजित किया जाता है. शुक्रवार रात को उर्स में कव्वाली का प्रोग्राम आयोजित किया गया था. कव्वाली सुनने के लिए दूर-दराज लोग आए हुए थे. जब कव्वाली चल रही थी उस समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

हुआ ये की कव्वाली जारी थी. मंच पर दो दर्जन से ज्यादा लोग मौजूद थे. इसमें गाने-बजाने वाले भी शामिल थे. तभी अचानक से मंच टूट गया. मंच पर मौजूद लोग गिर गए. गिरने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं. जैसे ही मंच टूटा हंगामा मच गया.

कुछ लोगों को आई मामूली चोट

गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई. कुछ लोगों को मामूली चोट जरूर आई हैं. अब इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement
Advertisement