झारखंड के देवघर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें लोगों ने एक पंचायत की मुखिया पर कंबल चोरी करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने कंबल चोरी करते हुए मुखिया के बेटे को रंगे हाथों दबोचा है. इस मामले में ग्रामीणों ने पुलिस को लिखित में आवेदन दिया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
देवघर मधुपुर थाना क्षेत्र के भेड़वा पंचायत की मुखिया मुंद्रिका देवी और उनके बेटे पर ग्रामीणों ने कम्बल चोरी करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने रात के समय मुखिया के बेटे रवि कुमार को पंचायत सचिवालय भवन से ठेले पर तीन गांठ कम्बल लादकर ले जाते हुए रंगे हाथ दबोच लिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और बीडीओ को भी दे दी.
मुखिया के बेटे पर एक्शन की मांग
मौके पर पहुंची पुलिस की गश्ती टीम और BDO ने मामले को शांत करा दिया है. हालांकि, जब पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची तो ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया और मुखिया के बेट पर कार्रवाई की मांग की.
खुद पर लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद
मामले के संबंध में ग्रामीणों ने मधुपुर थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इधर मुखिया मुंद्रिका देवी ने अपने उपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है और इसे बदनाम करने की साजिश करार दिया है.