झारखंड के जमशेदपुर में शुक्रवार सुबह दो लोगों की सांड के हमले में दर्दनाक मौत हो गई. दोनों व्यक्तियों के शव एक-दूसरे से थोड़ी दूर पड़े थे. घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी में यह खौफनाक मंजर कैद हुआ है. वीडियो रोंगटे खड़े करने वाला है.
एक के बाद एक दो लोगों पर सांड ने हमला कर दिया. आस-पास मौजूद लोग उसे पत्थर मारकर भगाने का प्रयास कर रहे हैं. मगर, सांड रुकने का नाम नहीं लेता है, जमीन पर पड़े व्यक्तियों के शरीर में सींग गढ़ा देता है, पैरों से कुचलता रहता है. दो लोगों की जान लेने वाले आवारा सांड को बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया है.
देखें वीडियो...
सुबह की सैर पर निकले थे दोनों
दरअसल, 40 साल के अशोक अग्रवाल और इतनी ही उम्र के राजकिशोर सुबह की सैर पर निकले थे. दोनों साकची के शीतला मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि तभी काले रंग के आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया. घटना शीतला मंदिर के पास लगे सीसीटीवी में कैद हुई है.
इसमें साफ नजर आ रहा है कि सांड ने एक के बाद एक कई बार दोनों पर हमला किया. पहले तो उसने सिर मारकर उनको सड़क पर पटक दिया. इसके बाद अपने सींग उनके शरीर में गढ़ा दिए. दूर से भागते हुए आकर पूरी ताकत से उनको अपने सिर से ठोकरें मारी, सींग मारे, पैरों से कुचला और कई बार उठाकर सड़क पर पटका और घसीटा भी.
देखें वीडियो...
लोग मारते रहे पत्थर, सांड करता रहा हमला
वीडियो में देखा जा सकता है कि सांड सड़क पर पड़े व्यक्तियों पर हमला कर रहा है. आस-पास मौजूद लोग उसे पत्थर मारकर भगा रहे है. मगर, सांड पर उस का असर नहीं हो रहा है और उसका हमला जारी रहता है.
अस्पताल में हो गई मौत
लोगों ने सांड के हमले की जानकारी पुलिस को दी थी. हमले में गंभीर घायल हुए राजकिशोर और अशोक अग्रवाल को इलाज के लिए जमशेदपुर सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
पकड़ा गया दो लोगों की जान लेने वाला सांड
घटना के बाद इलाके में हंगामा मंच गया. पुलिस ने सांड को पकड़ने के लिए प्रशासन से संपर्क किया. एनिमल रेस्क्यू करने वाली टीम को सांड पकड़ने के लिए पहुंची. आवारा सांड इलाके में ही घूमता मिला. काफी मशक्कत के बाद सांड पर काबू पाया गया और टीम उसे अपने साथ ले गई. लोगों का कहना है कि सांड पागल हो गया था और किसी पर भी हमला कर देता था.