scorecardresearch
 

चार नाबालिगों ने स्‍कूल की छात्रा से कई दिनों तक किया रेप

झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 80 किलोमीटर दूर लोहरदगा जिले के नगिया गांव की छठी क्‍लास की छात्रा ने अपने ही स्‍कूल की आठवीं क्‍लास के चार नाबालिग छात्रों पर कई दिनों तक बंधक बनाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 80 किलोमीटर दूर लोहरदगा जिले के नगिया गांव की छठी क्‍लास की छात्रा ने अपने ही स्‍कूल की आठवीं क्‍लास के चार नाबालिग छात्रों पर कई दिनों तक बंधक बनाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

लोहरदगा के एसपी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कक्षा छह की पीड़‍ित लगभग 14 वर्षीया छात्रा ने लिखित शिकायत में बताया कि उसके विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ने वाले लातेहार में चंदवा के रहने वाले चार नाबालिग छात्रों ने उसे कमरे में फोन के बहाने बुलाया और फिर बंधक बनाकर 18 से 20 अप्रैल तक वहां रखा. उसने आरोप लगाया है कि इस दौरान छात्रों ने उसके साथ बलात्कार किया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस छात्रा के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है लेकिन प्राथमिक जांच में जो तथ्य सामने आये हैं उनसे प्रतीत होता है कि छात्रा और छात्रों की पहले से पहचान थी और उसका लोहरा समाज के रोशन उरांव नामक मुख्य आरोपी छात्र के यहां पहले से आना जाना था. उन्होंने बताया कि छात्रा 18 अप्रैल को स्वयं रोशन के यहां गयी और वहां उसने रात बितायी. बाद में रोशन के तीन और मित्र रामविलास उरांव, डब्लू उरांव और पंकज उरांव भी 19 को उसके कमरे पर पहुंच गये.

Advertisement

छात्रा के अनुसार 19 और 20 अप्रैल को चारों ने उसके साथ बलात्कार किया. इस बीच छात्रा के माता-पिता ने जब अपनी बेटी की तलाश की तो वह उन्हें रोशन के कमरे पर मिली जिसके बाद छात्रों के परिजनों और छात्रा के माता पिता ने समझौते का प्रयास किया और बात न बनने पर उन्होंने आज पुलिस को बलात्कार की शिकायत की.

पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार नाबालिग छात्रों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है जबकि छात्रा को चिकित्सिकीय जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement