scorecardresearch
 

झारखंड: लव अफेयर के चलते छात्र की हत्या, गर्लफ्रेंड सहित 4 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में

झारखंड (Jharkhand) के चतरा में प्रेम प्रसंग के चलते एक छात्र की हत्या (Murder) का मामला सामने आया है. पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर लड़के की प्रेमिका, उसके मां-बाप व एक अन्य को हिरासत में लिया है और आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • झारझंड में प्रेम प्रसंग के चलते छात्र का मर्डर
  • गर्लफ्रेंड सहित 4 लोग पुलिस हिरासत में

झारखंड (Jharkhand) के चतरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, हंटरगंज थाना क्षेत्र में हाईस्कूल के एक छात्र की प्रेम प्रसंग (Love Affair) में हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान नावाडीह पनारी गांव निवासी ईश्वर के रूप में हुई है.

Advertisement

गुरुवार की सुबह हंटरगंज-प्रतापपुर मार्ग स्थित गोदोबार गांव के पास अरहर के खेत से ईश्वर का शव बरामद किया गया. सूचना पाकर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद ईश्वर के पिता इंद्रदेव यादव ने शव की शिनाख्त की.

मृतक ईश्वर के माता-पिता ने प्रेम प्रसंग में बेटे की हत्या की बात कही. उन्होंने हत्या का आरोप गोदोबार गांव के एक परिवार पर लगाया है. इंद्रदेव यादव ने बताया कि उसके बेटे का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसे लेकर कई बार उसके साथ मारपीट की गई थी. घटना से पूर्व भी ईश्वर के साथ उसकी प्रेमिका के पिता और गांव के ही टुनटुन सिंह ने मारपीट की थी. उन्होंने उसकी साइकिल और मोबाइल छीन लिया था.

इंद्रदेव ने बताया कि लड़की की ननिहाल उसके पड़ोस में है. उन्होंने आरोप लगाया कि साजिश के तहत बुधवार की रात लड़की और उसके परिजनों ने ईश्वर को बुलाया और उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने लड़की, उसके मां-बाप व एक अन्य को हिरासत में लिया है और आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement

कानपुर में बाजरे के खेत में पड़ा मिला महिला का शव

वहीं यूपी के कानपुर देहात में एक महिला का शव बाजरे के खेत में पड़ा मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि यह महिला पिछले चार दिनों से घर से लापता थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पति की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद महिला की हत्या कर दी गई.

बताया जा रहा है कि मृतक महिला ने गांव और आसपास के कुछ लोगों के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी और मारपीट के कई मुकदमे दर्ज करा चुकी थी.  उन्हीं में से किसी शख्स ने महिला को फोन कर 2 नवंबर को मिलने बुलाया था और दर्ज मुकदमे में समझौते की बात की गई थी.

 

Advertisement
Advertisement