scorecardresearch
 

रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन और उसकी मां को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

धर्म परिवर्तन प्रकरण के मुख्य आरोपी रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन और उसकी मां को आज यहां की स्थानीय अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. हालांकि, बाद में पुलिस ने आवेदन देकर एक बार फिर दोनों की चौदह दिनों की रिमांड मांगी है.

Advertisement
X
रंजीत उर्फ रकीबुल
रंजीत उर्फ रकीबुल

धर्म परिवर्तन प्रकरण के मुख्य आरोपी रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन और उसकी मां को आज यहां की स्थानीय अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. हालांकि, बाद में पुलिस ने आवेदन देकर एक बार फिर दोनों की चौदह दिनों की रिमांड मांगी है. इससे पहले दिल्ली से दो दिनों पूर्व गिरफ्तार कर यहां लाये गये रकीबुल हसन और उसकी मां को लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने आज यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नीरज कुमार की अदालत में पेश किया, जिसने उन्हें चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने मां-बेटे पर धोखाधड़ी, जोर जबर्दस्ती और प्रताड़ना की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर रखा है.

Advertisement

आपको बता दें कि रांची के लव जेहाद मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. रंजीत उर्फ रकीबुल ने रांची पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने 2007 में इस्लाम कबूल कर लिया था. रंजीत ने खुलासा किया कि वो दिल्ली से अपनी मां के साथ विदेश भागने की फिराक में था. रंजीत के पास से पुलिस को 6 मोबाइल मिले हैं. इसके अलावा उसके पास से कई सिमकार्ड भी मिले हैं. पुलिस अब आरोपी के सभी मोबाइल कॉल और सिमकार्ड की जांच कर रही है.

अब खबर यह भी आ रही है कि राष्ट्रीय स्तर की शूटर तारा शाहदेव तलाक की अर्जी दे सकती हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 12 अगस्त के बाद दोनों के संबंधों में दरार चौड़ी होती गई और 12 अगस्त के बाद तारा की पति ने पिटाई भी की.

Advertisement

गौरतलब है कि 23 अगस्त को झारखंड की राजधानी रांची में 'लव जेहाद' का एक सनसनीखेज मामला सामने आया. अंतरराष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज तारा शाहदेव के मुताबिक इस साल 7 जुलाई को उनकी शादी शहर के रेडिशन ब्लू होटल में रंजीत सिंह कोहली नाम के एक व्यक्ति से हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही उस पर जानवरों की तरह अत्याचार होने लगे. तारा को जब पता चला कि उसके पति का नाम रंजीत सिंह, नहीं बल्कि रकीबुल हसन है, तो उस जुल्म की इंतेहा कर दी गई. तारा पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जाने लगा. शिकायत के बाद इस मामले में स्थानीय पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.

रकीबुल हसन को दिल्ली पुलिस और रांची पुलिस की ज्वाइंट टीम ने उसकी मां के साथ दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को दिल्ली की एक अदालत ने दोनों आरोपियों को रांची पुलिस के ट्रांजिट रिमांड में भेज दिया था.

आपको बता दें कि रकीबुल हसन मीडिया के सामने खुद को हिंदू बता रहा है, और रंजीत सिंह कोहली होने का दावा करता आया है.

Advertisement
Advertisement