scorecardresearch
 

शूटर तारा ने खोला रंजीत उर्फ रकीबुल हसन का पूरा कच्चा चिट्ठा

रांची की शूटर तारा शाहदेव के मामले में पल-पल नए खुलासे होते जा रहे हैं. 'लव जेहाद' का मसला मीडिया में आने के बाद तारा शाहदेव के आरोपी पति रंजीत उर्फ रकीबुल हसन का कच्चा चिट्ठा खुलता जा रहा है.

Advertisement
X
अपने जख्म दिखलाती तारा...
अपने जख्म दिखलाती तारा...

रांची की शूटर तारा शाहदेव के मामले में पल-पल नए खुलासे होते जा रहे हैं. 'लव जेहाद' का मसला मीडिया में आने के बाद तारा शाहदेव के आरोपी पति रंजीत उर्फ रकीबुल हसन का कच्चा चिट्ठा खुलता जा रहा है.

Advertisement

लड़कियों पर पैसे लुटाता था रंजीत  
तारा शाहदेव का आरोप है कि रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन के फ्लैट में कई लड़कियां आती थी. रंजीत उन पर पैसे उड़ाता था. उन्हें नकद के अलावा गिफ्ट भी देता था. वह शहर के हॉस्टल की लड़कियों को भी बुलाता था. उसने लड़कियों का चेन बना रखा था.

रंजीत के पास आते थे आलाध‍िकारी
तारा का कहना है कि कई अधिकारी रंजीत के पास आते थे. पुलिस के अफसर सिविल ड्रेस में आते थे. इतना ही नहीं, तारा का कहना है कि जज भी रंजीत के पास आते थे. वह कोर्ट के मामलों को 'मैनेज' करने की बात करता था.

होटल का कमरा नंबर 307 था खास...
तारा के मुताबिक, रात में रंजीत कई लोगों को फोन करता था. उनसे कहता कि आपने मेरा काम कर दिया है, आपके लिए इंतजाम कर दिया है. होटल का कमरा नंबर 307 रंजीत के नाम पर बुक रहता था.

Advertisement

बैग में भरकर आते थे रुपये
तारा के मुताबिक, रंजीत के पास बैग में भरकर रुपये आते थे, जिसे उसकी मां रखती थी. बाद में इन रुपयों को लिफाफा में भर कर बाहर भेजा जाता था. उसके पास फोटो स्टेट की मशीनें और कई लैपटॉप हैं. वह पिस्टल लेकर चलता था.

रंजीत से तारा की लव मैरिज नहीं
तारा रंजीत के साथ लव मैरेज से इनकार करती है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार को बताया गया था कि रंजीत के पिता की मौत हो चुकी है. घर में सिर्फ बूढ़ी मां है. वे बीमार रहती है. तारा कुछ साल शादी करना नहीं चाहती थी, लेकिन हालात कुछ ऐसे बने कि शादी तय हो गई. सात जुलाई को होटल रेडिशन ब्लू में शादी हुई.

वे जब रंजीत के ब्लेयर अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में पहुंचीं, तब उसे दूसरे धर्म के बारे में बताया. पहली बार यह कहा कि वह इस धर्म का सम्मान करता है, इसलिए उन्हें भी धर्म बदलना पड़ेगा. निकाह करना होगा. इसके बाद नौ जुलाई को घर पर कुछ लोग आए. इसके बाद निकाह पढ़ाया गया. तारा ने यह सोचकर सब स्वीकार कर लिया कि अगर कोई दूसरे धर्म का सम्मान करता है, तो इसमें उन्हें क्या नुकसान होगा.

धर्म के नाम पर शुरू हुआ प्रताड़ना का दौर
तारा ने कहा कि इसके बाद उनकी जिंदगी नर्क में बदल गई. निकाह के बाद रंजीत ने बताया कि अब आपका नाम तारा के बदले सारा होगा. तारा ने इसका विरोध किया. उसने कहा कि मैं अपने धर्म का पालन करूंगी. इसके बाद प्रताड़ना का दौर शुरू हुआ.

Advertisement

करियर आगे बढ़ाएंगी तारा
तारा ने कहा कि 18, 19 व 20 सितंबर को रांची में शूटिंग प्रतियोगिता है. पिटाई से उनकी कमर में दर्द है, जिसे ठीक होने में समय लगेगा. उन्होंने कहा कि अगर वे 15 सितंबर तक चोटों से उबर गईं, तो प्रतियोगिता में जरूर हिस्सा लेंगी.

Advertisement
Advertisement