पांचवी कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी, अनैतिक हरकत करने के मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक भूतनाथ महतो को उरमाल गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने टीचर के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. मामला झारखंड के सरायकेला जिले में आने वाले चांडिल अनुमंडल क्षेत्र का है.
एसडीपीओ चांडिल सुनील कुमार राजबार ने बताया कि तीन दिन पहले गांव में सरकारी नव प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के खिलाफ पांचवी कक्षा की छात्रा से छेड़खानी, अनैतिक हरकत करने का केस सामने आया था. बच्ची के परिजनों ने चौका थाना में घटना की लिखित शिकायत की थी.
यह भी पढ़ें- Punjab: महिला को पीटा, फिर अर्धनग्न कर बनाया वीडियो किया था वायरल… 4 आरोपी गिरफ्तार
इस मामले की जांच के बाद शिक्षक भूतनाथ महतो के खिलाफ चौका थाना पुलिस ने प्राथमिक के दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामला प्रकाश में आने के बाद शिक्षक फरार हो गया था. उसकी तलाश के लिए पुलिस की एक टीम लगाई गई थी. आरोपी शिक्षक की तलाश में पुलिस कई जगहों पर दबिश दे रही थी. इसी बीच जानकारी मिलने के बाद टीचर को रुमाल गांव से गिरफ्तार किया गया है.
बताया जाता है कि विद्यालय में पढ़ने वाली पांचवी कक्षा की छात्रा ने शिक्षक द्वारा लगातार परेशान करने और अनैतिक हरकत किए जाने के बाद स्कूल जाना ही बंद कर दिया था. उसने इसकी शिकायत अपने माता-पिता से की. इसके बाद बच्ची के माता-पिता ने गांव के मुखिया को मामले से अवगत कराया.
घटना को लेकर मुखिया समेत स्थानीय ग्रामीणों ने चौका थाना पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ मामले की लिखित शिकायत दी थी. मामले की जानकारी होते ही आरोपी टीचर फरार हो गया था.
इनपुट- मनीष कुमार