scorecardresearch
 

रांची: अपने बीमार पिता लालू से मिले तेजप्रताप, CAA पर जताया विरोध

रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती लालू यादव से उनके बड़े बेटे और आजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने मुलाकात की है. करीब 3 घंटे तक तेज प्रताप लालू यादव के पास रहे.

Advertisement
X
आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (फाइल फोटो@TejPratapYadavOfficial)
आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (फाइल फोटो@TejPratapYadavOfficial)

Advertisement

  • रांची अस्पताल में भर्ती हैं लालू यादव
  • दोनों के बीच 3 घंटे तक चली मुलाकात

बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजप्रताप यादव मंगलवार को रांची के रिम्स अस्पताल में अपने पिता लालू यादव से मिले. दोनों नेताओं ने साथ में 3 घंटे का वक्त गुजारा.

मुलाकात के बाद तेजप्रताप ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर अपना विरोध दर्ज कराया. उन्होंने सीएए और एनआरसी को लोगों के खिलाफ बताया.

तेजप्रताप ने कहा कि इसके खिलाफ अपना विरोध जारी रखेंगे. आरजेडी नेता ने कहा कि झारखंड में बीजेपी को हराने के बाद अब दिल्ली और बिहार में भी ऐसा करेंगे. लालू यादव चारा घोटाला मामले में रांची की जेल में बंद है.

यह भी पढ़ें: आरजेडी में दो राजपूत नेताओं में कलह, लालू यादव ने ऐसे सुलझाया झगड़ा

Advertisement

लालू यादव के स्वास्थ्य की निगरानी करने वाले डॉक्टर डीके झा ने आज तक से हुई खास बातचीत में कहा है कि लालू यादव की किडनी 30 से 59 फीसदी तक काम कर रही है. हालांकि कई बार इसमें वक्त के साथ सुधार भी देखा जा रहा है.

CAA के खिलाफ हैं तेज प्रताप

नागिरता संशोधन अधिनियम के खिलाफ तेज प्रताप नाराजगी जता चुके हैं. 30 दिसंबर को किए गए एक ट्वीट में तेज प्रताप ने कहा था कि मैं तो वैरागी हूं . न सम्मान का मोह है न अपमान का भय है . न कोई शत्रु है, न मित्र है. न कोई अपना है न पराया है. इस संसार से लेना न देना, पर जब कभी धर्म के नाम पे किया जाने वाला आडंबर, पक्षपात का आधार बनेगा, मैं उसका विनाश जरूर करूंगा. तेज प्रताप का इशारा नागरिकता कानून की ओर था.

यह भी पढ़ें: तेजप्रताप ने की गोवर्धन पूजा, वृंदावन में नजर आया ये लुक

अस्पताल से ही पार्टी संभाल रहे हैं लालू यादव!

लालू यादव भले ही जेल की सजा काट रहे हैं लेकिन रिम्स से ही वे बिहार की राजनीति संभाल रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पार्टी में चल रहे दो राजपूत नेताओं के बीच तनातनी को खत्म करने के लिए पहल की थी और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह को रांची तलब किया किया था. इस मुलाकात के बाद पार्टी में जारी घमासान पर कुछ वक्त के लिए रोक लग गई थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement