scorecardresearch
 

लालू से मिले तेजस्वी और उपेंद्र, जेल से बन रही है महागठबंधन की रणनीति

चारा घोटाले मामले में रांची की जेल में बंद लालू यादव से बेटे तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने मुलाकात की. इस दौरान कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन में एक-एक सीट की स्ट्रेटजी बन चूकी है.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव के साथ उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो-ट्विटर)
तेजस्वी यादव के साथ उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो-ट्विटर)

Advertisement

एनडीए में सीट शेयरिंग की बात पक्की होने के बाद अब महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई. इसी सिलसिले में महागठबंधन के कई नेता शनिवार को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर रहे हैं. लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता है और वो रांची के जेल में है. फिलहाल उन्हें इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है.

शनिवार को उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव उनसे मिलने रिम्स पहुंचे. उनके साथ हाल ही में महागठबंधन में शामिल हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा भी थे. लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी के साथ-साथ इनका मुख्य मकसद महागठबंधन में सीटों के तालमेल को लेकर बातचीत करना था. जाहिर है महागठबंधन में सीटों का बंटवारा बिना लालू यादव के संभव नही हैं और ये भी सच है कि महागठबंधन में कौन पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी ये भी जेल में बंद लालू प्रसाद यादव ही तय करेंगे.

Advertisement

लालू से मुलाकात के बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि वो लालू जी के स्वास्थ्य के बारे में जानने आए थे. कुछ राजनीति की बातें भी हुई. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन में एक-एक सीट की स्ट्रेटजी बन चूकी है. बस इसका ऐलान होना बाकी है. जब सारे दल के नेता उपस्थित होंगे तो इसका खुलासा होगा. हालांकि इसी सिलसिले में महागठबंधन के अलग-अलग नेता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर सकते हैं. इनमें निषाद के नेता मुकेश सहनी और लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव भी हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा है कि आगामी चुनावों में बिहार और झारखंड में भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन एनडीए का खाता भी नहीं खुलने देंगे. उन्होंने कहा कि हम बिहार के सभी सीटों पर जीतेंगे. गठबंधन हो चुका है. बीजेपी से पार्टियां खिसक रही है. हर जगह NDA के सहयोगी रहे पार्टी अब बीजेपी के तानाशाही रवैये से नाराज है.

महागठबंधन में अबतक 11 पार्टियां बिहार में जुट चूकी हैं. एनडीए के बीजेपी, जनता दल यू और लोक जनशक्ति पार्टी को शिकस्त देने के लिए महागठबंधन के नेता कमर कस रहे हैं. कुछ और नेताओं के महागठबंधन में शामिल होने की चर्चा है, जिन पर अंतिम मुहर लालू प्रसाद यादव को लगाना है. बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को लेकर लालू के दोनों लालों की अलग-अलग राय है. तेजस्वी यादव अनंत सिंह को बैंड एलिमेंट कह कर उनके महागठबंधन में आने की संभावना पर ताला लगा दिया है तो दुसरी तरफ तेजप्रताप यादव उनका स्वागत करने के लिए तैयार बैठे हैं. ऐसे में अंतिम फैसला लालू यादव को लेना हैं.

Advertisement
Advertisement