scorecardresearch
 

तेलंगाना टनल हादसा: झारखंड के 4 श्रमिकों समेत कई मजदूर फंसे, CM हेमंत सोरेन ने की रेस्क्यू में तेजी लाने की अपील

तेलंगाना (Telangana) के नागरकुरनूल में निर्माणाधीन श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल का एक हिस्सा गिरने से छह से आठ श्रमिक अंदर फंस गए, जिनमें झारखंड के गुमला जिले के चार मजदूर भी शामिल हैं. हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तेलंगाना सरकार से संपर्क कर श्रमिकों की सुरक्षित रेस्क्यू की अपील की है.

Advertisement
X
इस टनल में काम कर रहे मजदूर हुए हैं हादसे का शिकार.
इस टनल में काम कर रहे मजदूर हुए हैं हादसे का शिकार.

तेलंगाना (Telangana) के नागरकुरनूल जिले में निर्माणाधीन श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल का एक हिस्सा गिरने से छह से आठ श्रमिक अंदर फंस गए, जिनमें झारखंड के गुमला जिले के चार मजदूर भी शामिल हैं. इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष से तेलंगाना सरकार से संपर्क कर मजदूरों के बारे में जानकारी ली.

Advertisement

मुख्यमंत्री सोरेन ने Tunnel Collapse के मामले को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री से भी आग्रह किया है कि टनल में फंसे सभी श्रमिकों का सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू हो. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर अधिकारियों से रेस्क्यू ऑपरेशन को गंभीरता से लेने की अपील की है. 

22 फरवरी को हुआ हादसा, एनडीआरएफ जुटी रेस्क्यू में

यह हादसा 22 फरवरी की सुबह डोमलपेंटा इलाके में हुआ, जब श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल का एक हिस्सा गिर गया. बताया जा रहा है कि इस टनल में न केवल गुमला के मजदूर, बल्कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के श्रमिक भी फंसे हुए हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम मौके पर तैनात है और श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पानी के साथ बहकर आई मिट्टी और ढह गई सुरंग, 13.5 KM अंदर फंसे 8 लोग, रातभर चला रेस्क्यू... टनल हादसे का हर अपडेट

झारखंड सरकार ने इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए श्रम विभाग को निर्देश दिया है कि गुमला के मजदूरों के परिवारों की पूरी जानकारी प्राप्त की जाए. राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष लगातार तेलंगाना सरकार से संपर्क में है और श्रमिकों की कुशलता की जानकारी ले रहा है. मुख्यमंत्री सोरेन ने हादसे में फंसे सभी श्रमिकों की सुरक्षा और शीघ्र रेस्क्यू की प्रार्थना की. उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में मजदूरों के परिवारों के साथ खड़ी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement