scorecardresearch
 

गुमला में इंसानियत शर्मसार... डायन बताकर दस लोगों ने महिला पर किया हमला

झारखंड के गुमला में एक महिला को डायन बताकर दस लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. किसी तरह महिला वहां से जान बचाकर भागी और घरवालों को पूरी बात बताई. आनन-फानन परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस में शिकायत की. मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
X
अस्पताल में चल रहा महिला का इलाज.
अस्पताल में चल रहा महिला का इलाज.

झारखंड के गुमला से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला को डायन बताकर उस पर दस लोगों ने जानलेवा हमला किया. गनीमत रही कि किसी तरह जान बचाकर वहां से निकल पाई. हालांकि, वो बुरी तरह जख्मी हो गई. इसके बाद पुलिस के पास पहुंचकर आपबीती सुनाई. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच में जुटी है.

Advertisement

घटना गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र के धोधरा गांव की है. यहां रहने वाली सीता देवी खेत की रखवाली कर रही थी. तभी कुछ लोग वहां आए और डायन होने की बात कहने लगे. इसके बाद 10 लोगों ने उस पर हमला कर दिया. इससे वो गंभीर रुप से घायल हो गई. किसी तरह वहां से भागकर घर गई और परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस

इसके साथ ही परिजनों ने मामले कि शिकायत पुलिस से की. एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. महिला ने पुलिस को बताया है कि हमला करने वाले पथरा टोला के रहने वाले हैं. वो नाम नहीं जानती है पर चेहरे से पहचान लेगी. इस मामले में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

'भीलवाड़ा से सामने आई थी ऐसी घटना'

इससे पहले जून महीने में राजस्थान के भीलवाड़ा से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. यहां बहू को डायन बताकर यातनाएं दी गई थीं. उसे गर्म सलाखों से दागा गया, हाथ-पैर जलाने के बाद दांत तोड़े गए और बाल भी काट दिए गए थे. बर्बरता की ये खौफनाक कहानी यहीं नहीं थमी थी. जेसीबी से गड्डा खोदकर महिला को दफन करने की भी कोशिश की गई थी. सूचना मिलने पर पहुंचे पिता ने बेटी को किसी तरह अस्पताल में भर्ती कराया था.

दिल दहला देने वाली ये घटना जिले के जहाजपुर उपखंड की थी. पीड़िता के पिता की शिकायत के अनुसार, बेटी की शादी साल 2021 में अजमेर जिले के एक गांव में की थी. इसके बाद उसने बेटे को जन्म दिया. मगर, बेटी के प्रति ससुराल वालों का व्यवहार हमेशा से खराब रहा है.

उन्होंने आगे बताया कि बेटी का पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता था और मायके भेजना भी बंद कर दिया था. इसके बाद 24 जून को सूचना मिली कि ससुराल वालों ने उसे डायन बताकर बाल काटे और शरीर पर गर्म सलाखों से दागा है.


 

Advertisement
Advertisement