झारखंड के गढ़वा में जंगली हाथियों का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. बीती रात जंगल से रिहाइशी इलाके में पहुंचे कुछ हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया, जिसकी वजह से एक परिवार को घर से बेघर होना पड़ा. बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे दर्जनों हाथियों ने पलामाटी गांव पर हमला बोला और जमकर तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
जानकारी के मुताबिक घर में रखे 10 बोरे धान को भी हाथी सफाचट कर गए. गनीमत यह रही कि हाथी किसी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाए. लोग समय रहते पीछे के दरवाजे से भगा निकले. पीड़ितों का कहना है कि वो बेघर हो चुके हैं, उनका सारा सामान भी टूट गया है स्थानीय प्रशासन को उनकी मदद करनी चाहिए.
जंगली हाथियों ने रिहाइशी इलाकों जमकर मचाया उत्तपात
इस मामले पर थाना प्रभारी अनिमेष कुमार ने बताया कि पालामाटी गांव निवासी गोरख सिंह के खपरैल घर को हाथियों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया है. विभाग इसका मुवायना कर रहा है. पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा. वन विभाग का कहना है कि हाथियों को रिहाशी इलाकों से दूर रखने के प्रयास किए जा रहे हैं. हाल में जगंली हाथियों ने कई जगह पर नुकसान पहुंचाया है.
वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा
बता दें, इससे पहले चिनियां वन क्षेत्र के खुरी गांव में दो बाइर सवार युवकों पर अचानक जंगली हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया था. गनीमत यह रही कि बाइक मौके पर ही छोड़कर दोनों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई. लेकिन गुस्साए हाथियों के झुंड ने मोटरसाइकिल को अपने पैरों से कुचल दिया था. इसकी सूचना स्थानीय वन विभाग के रेंजर को दी गई थी.