scorecardresearch
 

गढ़वा: अधा दर्जन हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात, लोग घर से हुए बेघर

गढ़वा में जंगली हाथियों का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. बीती रात हाथियों का एक झुंड जंगल से रिहाइशी इलाके में पहुंचा और जमकर उत्पात मचाया, जिसकी वजह से एक परिवार को घर से बेघर होना पड़ा. पीड़ित परिवार के मुताबिक घर में रखे 10 बोरे धान को भी हाथी सफाचट कर गए. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

Advertisement
X
जंगली हाथियों ने जमकर मचाया कहर
जंगली हाथियों ने जमकर मचाया कहर

झारखंड के गढ़वा में जंगली हाथियों का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. बीती रात जंगल से रिहाइशी इलाके में पहुंचे कुछ हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया, जिसकी वजह से एक परिवार को घर से बेघर होना पड़ा. बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे दर्जनों हाथियों ने पलामाटी गांव पर हमला बोला और जमकर तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक घर में रखे 10 बोरे धान को भी हाथी सफाचट कर गए. गनीमत यह रही कि हाथी किसी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाए. लोग  समय रहते पीछे के दरवाजे से भगा निकले. पीड़ितों का कहना है कि वो बेघर हो चुके हैं, उनका सारा सामान भी टूट गया है स्थानीय प्रशासन को उनकी मदद करनी चाहिए.  

जंगली हाथियों ने रिहाइशी इलाकों जमकर मचाया उत्तपात

इस मामले पर थाना प्रभारी अनिमेष कुमार ने बताया कि पालामाटी गांव निवासी गोरख सिंह के खपरैल घर को हाथियों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया है. विभाग इसका मुवायना कर रहा है. पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा. वन विभाग का कहना है कि हाथियों को रिहाशी इलाकों से दूर रखने के प्रयास किए जा रहे हैं. हाल में जगंली हाथियों ने कई जगह पर नुकसान पहुंचाया है.  

Advertisement

वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा

बता दें, इससे पहले चिनियां वन क्षेत्र के खुरी गांव में दो बाइर सवार युवकों पर अचानक जंगली हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया था. गनीमत यह रही कि बाइक मौके पर ही छोड़कर दोनों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई. लेकिन गुस्साए हाथियों के झुंड ने मोटरसाइकिल को अपने पैरों से कुचल दिया था. इसकी सूचना स्थानीय वन विभाग के रेंजर को दी गई थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement