scorecardresearch
 

झारखंड के सिमडेगा में जंगली सुअर का आतंक, हमले में एक की मौत 6 घायल

सिमडेगा में जंगली सुअर के हमले से एक शख्स की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान निकोलस टोप्पो के रूप में की गई है. वहीं, वन रेंज अधिकारी एसएस चौधरी ने कहा कि मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत के रूप में 10000 रुपये दिए गए हैं, जबकि घायलों को 5000 रुपये दिए गए हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

झारखंड के सिमडेगा में जंगली सुअर के हमले से एक शख्स की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को इलाज के अस्पताल भेज दिया गया. वन अधिकारी का कहना है कि मृतक के परिजनों को तत्काल राहत के रूप में 10000 रुपये दिए गए हैं.  

Advertisement

दरअसल यह घटना राज्य की राजधानी रांची से लगभग 140 किलोमीटर दूर पिथरा पंचायत में हुई है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को ग्रामीण होली मनाने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान एक जंगली सुअर गांव में घुस गया और इलाके में उत्पाद मचाने लगा. इस दौरान लोगों ने जंगली सुअर को भगाने की कोशिश की , तो उसने लोगों पर हमला कर दिया.  

ये भी पढ़ें- सूअर पकड़ने के लिए लगाए गए फंदे में फंसा तेंदुआ, तड़पते हुए गई जान  

तत्काल राहत के रूप में 10 हजार और 5 हजार दिए गए 

इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान निकोलस टोप्पो के रूप में की गई है. वहीं, वन रेंज अधिकारी एसएस चौधरी ने कहा कि मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत के रूप में 10000 रुपये दिए गए हैं, जबकि घायलों को 5000 रुपये दिए गए. मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी है.   

Advertisement

मामले में डीएफओ ने कही ये बात

सिमडेगा के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) विकास कुमार ने कहा, यह पहली बार है, जब किसी जंगली सुअर ने पंचायत में इतना नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा, यह क्षेत्र पहले भी हाथियों की आवाजाही से प्रभावित हो चुका है. वन विभाग के टीम अब इस बात की पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि सुअर ने ऐसा व्यवहार क्यों किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement